डीएसपी अमित भाटिया ने जवानों डायल-112 ईआरवी गाड़ी में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिए गए उपकरणों के बारे में दी जानकारी धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला के आदेश
नुसार पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन रेवाड़ी में आज जनरल परेड का आयोजन किया गया। जिसमे जिला रेवाड़ी के सभी थाना, चौकी, गार्द व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। जनरल परेड में उप-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अमित भाटिया (ह.पु,से) ने जवानों को संबोधित करते हुए डायल-112 ईआरवी गाड़ी में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिए गए उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ईआरवी टीम द्वारा घटना स्थल पर किये जाने वाले कार्य का डेमो करके भी दिखाया गया। इस मौके पर उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज (ह.पु,से) भी उपस्थित थे।
                        
              
              
Comments