बबीता के विरोध के लिए जुटे किसानों ने तोड़े बैरिकेड

Khoji NCR
2021-08-02 11:15:57

पुलिसकर्मियों ने की महिलाओं से धक्का-मुक्की, किसानों ने की कड़े शब्दों में निंदा चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 3 अगस्त, तिरंगा यात्रा की तैयारियों के लिए दादरी के केनाल रेस्ट हाऊस में पहुंची महिल

विकास निगम की चेयरमैन और भाजपा नेत्री बबीता फौगाट को आज किसानों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसानों ने पुलिस के पहले बैरिकेड को रौंदते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया जिस पर बड़ी संख्या में जुटे पुलिसकर्मियों ने किसानों से धक्का-मुक्की की। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की जिसकी किसानों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि आगे से अगर उनका यही रवैया रहा तो वह बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इससे पहले आज सुबह जैसे ही किसानों को बबीता के आने की सूचना मिली तो किसान स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप के प्रधान बलवन्त नम्बरदार की अध्यक्षता में सुबह 10:00 बजे ही एकत्रित होना शुरू हो गए थे। उनका साथ देने के लिए कितलाना टोल से सांगवान खाप के सचिव नरसिंह डीपीई और श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला की अगुवाई में किसानों का एक बड़ा जत्था दादरी हाथी पार्क के सामने आ पहुंचा। जहां से उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परशुराम चौक तक पहुंचे। स्वामी दयाल धाम से भी सब लोग जुलूस में शामिल हो गए तमाम लोग तीन काले कानून रद्द करो और मोदी सरकार होश में आओ के नारे लगाते हुए रेस्ट हाउस की ओर बढ़े जहां पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका जिससे किसानों का गुस्सा भड़क उठा। किसान नेता राजू मान ने कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्रा महज भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने 50 साल तक कभी अपने कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया। आज वे लोग तिरंगा यात्रा के नाम पर समाज को बांटने के लिए मैदान में आ रहे हैं जिन्होंने संसद में तीन काले कानूनो को अमलीजामा पहनाने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। ये देश के किसान- मजदूर और सीमा की रक्षा कर रहे उनके जवान बेटों का अपमान है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं होते भाजपा और जजपा नेताओं के राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा। पुलिस से रस्साकशी के बाद किसान 11 बजे रोहतक रोड़ पर धरने पर बैठ गए और करीब सवा तीन घन्टे तक नारेबाजी करते रहे। दो बजकर पंद्रह मिनट पर बबीता पुलिस के साये में रेस्ट हाऊस से निकली जिस पर किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर धर्मपाल महराणा, सुरेश फौगाट, कमलेश भैरवी, प्रवीण चैयरमैन, नितिन जांघू, सुशील धानक, पार्षद वीरेंद्र, कुलदीप गांधी, सतबीर चौहान, निर्मला पांडवान, विनोद मोड़ी, रामकुमार कादयान, राजबीर शास्त्री, सुरजभान सांगवान, शमशेर, देवेन्द्र लीला, भूपेंद्र समसपुर, रतन्नी देवी इत्यादि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News