पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी रूपा प्रधान

Khoji NCR
2021-08-02 11:04:25

सोहना अशोक गर्ग पर्यावरण के शुद्धिकरण के लिए व्यापक स्तर पर पौधारोपण करना जनहित के लिए अतिआवश्यक है सोहना ब्लॉक के पंडाला गांव में रूपा प्रधान के सानिध्य में जयसिंह प्रधान, कोरोना योद्धा रो

हताश बेदी,समाजसेवी अमरपाल राठी, निर्भय बेदी, विजय राठी, सभी ने मिलकर आज कुछ पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह दुबारा से लगाया व सैकड़ों की संख्या में फलदार पौधे लगाने का काम किया बड़े पेडों को रिप्लान्ट करने के लिए जे सी बी बुलाकर पहले गहरे गड्ढे खुदवाए गए उसके बाद ही रिप्लान्ट किए गए। प्रमुख समाजसेवी रूपा प्रधान ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि यदि तुम इनकी सेवा अपने मात पिता की तरह कर सको तो पेड़ लगाना नही तो रहने देना उन्होंने कहा ये पेड़ तभी लग पाएंगे जब आप लोग इनके रख रखाव का पूरा ध्यान रखोगे ओर ये सावन का माह है दिल से पौधे लगाओगे तो सभी लग जाएंगे इस समय तो रूखा पेड़ भी हरा हो जाता है।राठी व बेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम अपने बड़े बुजुर्गों की देखरेख में इस अभियान को ओर आगे तक ले जाने का काम करेंगे इस मौके पर जयसिंह राठी, क्यान बेदी, मोहित राठी इन छोटे बच्चों ने भी बड़ों का साथ निभाने का काम किया पहला पौधा इन बच्चों के हाथ से ही लगवाया गया।

Comments


Upcoming News