सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव बादशाहपुर में टीकली रोड़ पर चोरों ने बिजली की दुकान के ताले तोड़ दिए और दुकान में रखी मशीन, पानी की मोटर, कूलर की मोटर और पंखे की मोटर आदि सामान चोरी कर ले गए। चोर
की वारदात का पता दुकानदार को सुबह उस वक्त चला, जब उन्होने सुबह आकर दुकान खोली तो ताले टूटे मिले। दुकान के ताले टूटे देख दुकानदार ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ा जा सके। गांव बादशाहपुर में बिजली की चलाने वाले दुकानदार फखरूदीन की माने तो चोर दुकान के भीतर से मशीन, पानी की मोटर, कूलर की मोटर और पंखे की मोटर आदि सामान ले गए है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक नुकसान का सही आकलन नही हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि चोर दुकान से कई लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल पीडि़त फखरूदीन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल निकाल रही है। चोर चाहे कितने भी शातिर दिमाग क्यो ना हो, पुलिस उन्हे जल्द पकड़ेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार फखरूदीन ने बताया कि उसने गांव बादशाहपुर में टीकली रोड़ पर बिजली की दुकान खोली हुई है। सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे मिले और दुकान में रखा सामान चोरी मिला। बादशाहपुर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर का कहना है कि पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीडि़त व्यापारी फखरूदीन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल निकाल रही है। चोर चाहे कितने भी शातिर दिमाग क्यो ना हो, पुलिस चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ेगी।
Comments