सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहनाढाणी गांव में रहने वाले प्रमुख समाजसेवी व नंबरदार जितेन्द्र सैनी का कहना है कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा जाहिर कर रही है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना संक
रमण से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन वाला टीकाकरण शिविर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर वार्ड व सोसायटियों में प्रतिदिन नियमित रूप से लगाया जाए ताकि कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए गांवों व विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले लोगों को बेवजह भागदौड़ करने के साथ-साथ पैसे व वक्त की बर्बादी से बचाया जा सके। नंबरदार जितेन्द्र सैनी ने बताया कि देखने में आ रहा है कि सोहना शहर में नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन वाला टीकाकरण शिविर लगाया गया, वही पर जीएलएस, सेंट्रल पार्क, एमवीएन सोसायटी आदि समेत विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले लोग इन शिविरों में टीकाकरण के लिए भोर सवेरे चार बजे ही हो रही बूंदाबांदी के बीच खुले आसमान के नीचे लाईन लगाकर टोकन लेने के लिए खड़े हो गए। यह अलग बात है कि टोकन देने वाले कर्मचारी सुबह नौ बजे डयूटी पर आए। हालात ऐसे बने कि स्लॉट संख्या कम होने और पहली डोज वाले टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की तादाद पांच से सात गुणा ज्यादा होने के चलते सुबह चार बजे से आए लोगों को कई-कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी स्लॉट स्टॉक खत्म होने से बिना वैक्सीन लगवाए वापिस लौटना पड़ा। लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगती है कि अमुक स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहली डोज वाले वैक्सीन हेतू कोरोनारोधी वैक्सीन कैंप लगाया गया है, कई-कई सैकड़ों की तादाद में लोग अपने सारे कामधंधे छोड़ वैक्सीन लगवाने के लिए वहां पहुंच जाते है लेकिन नंबर ना आने अथवा स्लॉट स्टॉक खत्म होने से बिना वैक्सीन लगवाए वापिस मायूस होकर लौट रहे है। सोहनाढाणी गांव में रहने वाले प्रमुख समाजसेवी व नंबरदार जितेन्द्र सैनी का कहना है कि हर व्यक्ति इन शिविरों में पहुंचने में सक्षम नही है। किसी को चलने में दिक्कत है तो किसी को बरसात के बीच बाहर निकलने में मुश्किल आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यदि वार्डो, गली-मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन वाला टीकाकरण शिविर लगाए जाए तो ना केवल भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है बल्कि लोगों के वक्त की बर्बादी व आवाजाही में खर्च होने वाले पैसे को भी बचाया जा सकता है। साथ ही हर व्यक्ति अपने घर के नजदीक आसानी से वैक्सीन लगवा सकता है। उन्होने कहा कि सरकार को उनके दिए गए सुझाव पर विचार करना चाहिए।
Comments