सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद में कार्यरत यांत्रिक अभियंता सुशील ठाकरान व राजपाल खटाना का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासन ने मानसूनी बरसात में सडक़ों पर भरने वाले बरसाती जल को सडक़ों पर भरन
से रोकने के लिए नालों की अच्छे से सफाई कराने का निर्णय लिया है। नगरपरिषद शहर के बरसाती व गंदे पानी के नालों की सफाई पर 25 लाख रुपए खर्च करेगी। जिससे शहर के गंदे व बरसाती के नालों का पानी ओवरफ्लो ना हो सके। नगरपरिषद में कार्यरत यांत्रिक अभियंता सुशील ठाकरान व राजपाल खटाना की माने तो नगरपरिषद ने नालों की सफाई के लिए टेंडर छोड़ दिया है। टेंडर लेने के बाद ठेकेदारों ने नालों की सफाई करना शुरू कर दिया है। नगरपरिषद में कार्यरत यांत्रिक अभियंता सुशील ठाकरान व राजपाल खटाना ने बताया कि नालों की सफाई के लिए चार मशीनें लगेगी, जो नगरपरिषद शहरी क्षेत्र में गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए हर छोटे व बड़े नालों की अच्छे से सफाई करेगी। नालों में भरी गाद व गंदगी पूरी तरह निकलवाई जाएगी ताकि गंदा व बरसाती पानी सडक़ों पर भरने की बजाय नालों के जरिए निकल सके।
Comments