सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर किसान नेता व पूर्व नगरपार्षद राजीव यादव बालूदिया ने जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार से मांग की है कि राज्य में मूसलाधार बरसात के कारण बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कर
वाकर प्रभावित किसानों को 20 दिनों के अंदर मुआवजे राशि का भुगतान किया जाए। उन्होने बताया कि राज्य के कई जिलों में कई दिन पहले हुई तेज बारिश से सब्जियों तथा अन्य फसलों को 80 प्रतिशत से अधिक तक का नुकसान हुआ है। किसानों द्वारा अभी हाल ही में जो ज्वार-बाजरा की फसल की बुवाई की गई थी, वह भी कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश से नष्ट हो गई है। मूसलाधार बरसात से खेतों में पानी भरने पर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुदरत की इस मार से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान नेता व पूर्व नगरपार्षद राजीव यादव बालूदिया ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तभी से हमारे मेहनतकश किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 7 वर्ष के ज्यादा के समय से किसान लगातार इस सरकार की मार झेल रहे हैं। यह सरकार बार-बार किसानों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है। किसान इस सरकार में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। कोरोना महामारी में उपजे हालात ने किसानों की कमर तोडक़र रख दी है। सरकार द्वारा लाए गए कृषि विरोधी काले कानून किसानों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। प्रदेश में किसानों की फसलें औने पौने दामों पर बिक रही हैं। फसलों में नमी बताकर उनकी खरीद नहीं की जा रही है। किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं अब मूसलाधार बरसात ने किसानों की उम्मीदों को पूरी तरह धराशाई कर दिया है। किसान नेता व पूर्व नगरपार्षद राजीव यादव बालूदिया ने कहा कि प्रदेश का किसान पहले ही इस सरकार की जनविरोधी नीतियों की मार झेल रहा है। ऐसे समय में कुदरत की यह मार किसानों के लिए बिल्कुल ही असहनीय है, जिसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रभावी कदम उठाए जाने की बेहद ही आवश्यकता है। सरकार तुरंत प्रभाव से फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर सभी प्रभावित किसानों को 20 दिनों के अंदर मुआवजा प्रदान करे, जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके।
Comments