सोहना,(उमेश गुप्ता): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा बारहवीं की ओपन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक भी आने से परीक्षार्थियों में मायूसी का आलम देखने को मिल रहा है। परीक
्षार्थियों का कहना है कि भिवानी बोर्ड ने कक्षा दसवीं व बारहवीं का रेगुलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम कई दिनों पहले घोषित कर दिया लेकिन कक्षा बारहवीं की ओपन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही किया है। जिससे वह अपने भविष्य को लेकर चितिंत है। भिवानी बोर्ड में ओपन से कक्षा बारहवीं की परीक्षा देने वाले गौरव सैनी बादशाहपुरिया, गांव बैसी में रहने वाले मोहित कुमार आदि समेत सैकड़ों विद्यार्थियों ने बताया कि यदि भिवानी बोर्ड कक्षा बारहवी की ओपन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी कक्षा 12वीं के रेगुलर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित कर देता तो वह अब तक किसी ना किसी अच्छे कॉलेज में अगली कक्षा के लिए आवेदन कर देते लेकिन अभी तक कक्षा 12वीं ओपन परीक्षा का परीक्षा परिणाम नही आया है। ऐसे में उन्हे यही चिंता खाए जा रही है कि ओपन का परीक्षा परिणाम जितना देरी से आएगा, उतना ही उन्हे नुकसान हो सकता है क्योकि उन्हे सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के रेगुलर विद्यार्थियों से ली गई परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। ऐसे में रेगुलर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही विद्यार्थी अगली कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए अपने पसंदीदा कॉलेजों में भागदौड़ कर रहे है लेकिन वह अभी तक अपने घरों में ही बैठे है क्योकिहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं की ओपन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही किया है। जिससे वह तो परेशान है ही, उनके अभिभावक भी खासे परेशान है।
Comments