सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका से भाजपा विधायक संजय सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सिंह ने यहां पर गांव कादरपुर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल में मंथन जनसेवा समिति के सहयोग से पौधार
ोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। पौधारोपण के वक्त सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र के उपमहानिरीक्षक सुनील जून, डिप्टी कमांडेंट विनेश त्यागी, मंथन जनसेवा समिति से के अध्यक्ष आरपी सिंह, पर्यावरणप्रेमी व भाजपा नेता नवीन गोयल, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर, मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया, विधायक के निजी सहायक दीपक गौड, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, रोहित गर्ग, संजीव गुप्ता सर्राफ आदि भी मौजूद रहे। पौधारोपण से पूर्व विधायक संजय सिंह ने उपस्थितों को जल संरक्षण, जल बचत, पौधारोपण, स्वच्छता व पर्यावरण को बढ़ावा देने की नसीहत देते हुए कहा कि जल है तो कल है। यदि हमने जल बचत व संरक्षण और पौधारोपण पर बढ़ावा नही दिया तो बढ़ रहे प्रदूषण के कारण आने वाली पीढिय़ों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा कि आज एक-दूसरे की देखादेखी होड़ के चलते पौधे लगाना आसान है परन्तु पौधे लगाकर उसकी देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि धरती का भविष्य वृक्षों से सुरक्षित रखा जा सकता है। यहां तक की ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को भी कम किया जा सकता है। उन्होने पेड़-पौधों को प्राणी जगत का सबसे अच्छा मित्र बतलाते हुए कहा कि पेड़-पौधों से हमे आक्सीजन मिलता है। पौधारोपण से ही प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाते है व शुद्ध हवा भी हमें उपलब्ध कराते है। उन्होने उपस्थितों को यह भी परामर्श दिया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में खुशी के वक्त अथवा अपने किसी बुजुर्ग परिजन की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाए और अपने हाथों से लगाए गए पौधे की वक्त-वक्त पर देखभाल और निगरानी भी करे ताकि उसके हाथों लगाया गया पेड़ बनकर छाया देने के साथ-साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सके। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया।
Comments