कोरोना पॉजिटिव शख्‍स के संपर्क में आने के बाद ब्रिटिश PM ने खुद को किया आइसोलेट, पहले भी हो चुके हैं संक्रमित

Khoji NCR
2020-11-16 06:19:28

लंदन, । ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन किसी कोरोना पॉजिटिव शख्‍स के संपर्क में आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। आइसोलेट होने की जानकारी खुद प्रधानमंत्री जॉनसन ने ट्वीट कर साझा की। डाउ

निंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा कि संसद के कोरोना संक्रमित सदस्‍य के संपर्क में आने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपने को आइसोलेट किया है। बयान में आगे कहा गया है कि फ‍िलहाल प्रधानमंत्री ठीक हैं। उनमें कोविड-19 के कोई लक्ष्‍ण नहीं हैं। प्रवक्‍ता ने कहा कि इस दौरान जॉनसन डाउनिंग स्ट्रीट से कामकाज देखते रहेंगे। वह महामारी के खिलाफ सरकारी अभियान की जिम्‍मेदारी भी संभालेंगे। प्रवक्‍ता ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट में कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सांसद ली एंडरसन भी शामिल थे। ली में कोरोना वायरस के लक्षण थे। प्रधानमंत्री जॉनसन की बैठक के बाद उनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जॉनसन इस वर्ष अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हुए थे बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन इस वर्ष अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। उस वक्‍त ब्रिटेन में कोराना वायरस का प्रसार चरम पर था। जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेंट्रल लंदन के सेंट थॉमस अस्‍पताल में एक सप्‍ताह भर्ती रहे। यहां तीन रातों के लिए उन्हें आईसीयू में भी रहना पड़ा था। उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर आखिरकार 12 अप्रैल को जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। जॉनसन ने इस दौरान कोई सरकारी काम नहीं किया था। एक महीने बाद ही वह अपने दफ्तर लौटे थे।

Comments


Upcoming News