तालिबान से अपने गठजोड़ की बात सुन बौखलाया पाकिस्‍तान, जानें- इस बार कौन है उसके निशाने पर

Khoji NCR
2021-08-02 09:19:58

इस्‍लामाबाद । अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर पाकिस्‍तान लगातार विभिन्‍न देशों और नेताओं के निशाने पर आ रहा है। दरअसल इन नेताओं और देशों का कहना है कि अफगानिस्‍तान की बदहाली का कारण बनने वाले ताल

बान से पाकिस्‍तान के लंबे और मजबूत रिश्‍ते हैं। इस बात को अफगानिस्‍तान के मौजूदा और पूर्व राष्‍ट्रपति ने भी कहा है और अमेरिका के पूर्व एनएसए ने भी यही बात की है। पाकिस्‍तान के अमेरिका में पूर्व राजदूत तक अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान की करतूतों को उजागर कर चुके हैं। अब यही बात कनाडा के पूर्व मंत्री क्रिस एलेक्‍जेंडर ने कही है। उन्‍होंने कहा है कि अफगानिस्‍तान के मौजूदा संकट में पाकिस्‍तान तालिबान की पूरी मदद कर रहा है। इस बयान के सामने आने के बाद से ही पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है। दरअसल क्रिस ने एक ट्वीट कर कहा है कि अफगानिस्‍तान में घुसने के लिए तालिबान के आतंकी पाकिस्‍तान बॉर्डर को पार करने का इंतजार कर रहे हैं। कोई इस बात से इनकार कर सकता है कि अफगानिस्‍तान में चल रही हिंसक गतिविधियों के पीछे पाकिस्‍तान शामिल नहीं है। उनके इस ट्वीट पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्‍तान कनाडा के पूर्व मंत्री के इस बयान का पुरजोर खंडन करता है। पाकिस्‍तान की तरफ से क्रिस के बयान को निराधार और भ्रामक बताया है। पाकिस्‍तान ने ये भी कहा है कि ये बयान हकीकत को बिना सोचे और समझे दिया गया है। इसके अलावा इस ट्वीट में ये भी कहा गया है कि पूर्व मंत्री के इस बयान को पाकिस्‍तान कनाडा की सरकार के समक्ष उठाएगा। आपको बता दें कि जब से अमेरिका और नाटो सेना ने अफगानिस्‍तान से वापसी की शुरुआत की है तब से ही तालिबान के हमले भी काफी बढ़ गए हैं। तालिबान के मुताबिक उसने अफगानिस्‍तान के करीब 80 फीसद इलाके पर अपना कब्‍जा कर लिया है। वहीं अमेरिका का मानना है कि वो 50 फीसद इलाके पर अपना कब्‍जा कर चुका है। आपको बता दें कि क्रिस ने इससे पहले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को धोखेबाज, और झूठा बताया था जो लगातार तालिबान से संबंधों के बारे में झूठ बोल रहा है। क्रिस की बात का समर्थन अफगानिस्‍तान के उप राष्‍ट्रपति अमरुल्‍लाह ने भी किया है। उन्‍होंने कहा है कि कनाडा के पूर्व मंत्री ने अफगानिस्‍तान के लाखों लोगों के दिलों की बात कही है। उन्‍होंने एक ट्वीट कर क्रिस के बयान को सराहा है और उन्‍हें सल्‍यूट भी किया है।

Comments


Upcoming News