परचून का सामान बेचने की आड़ में शराब बेचते गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-08-01 11:53:49

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव रिठौज में पुलिस ने औचक छापेमारी कर परचून का सामान बेचने की आड़ में शराब बेचने वाले एक आरोपी को शराब समेत रंगे हाथों पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आर

ोपी की पहचान सुभाष निवासी गांव रिठौज के रूप में हुई है। तलाशी में पुलिस ने दुकान 53 पव्वे शराब बरामद होने पर जब आरोपी से दुकान में शराब रखने तथा बेचने बाबत लाइसेंस-परमिट, कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी कोई भी लाइसेंस, परमिट, कागजात पेश नही कर पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और दुकान से बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह को किसी मुखबिर खास के जरिए इस बात की भनक लगी कि सोहना ब्लॉक के गांव रिठौज में सुभाष नाम के एक युवक ने अपने घर में किरयाणा सामान बेचने की दुकान खोली हुई है और वह किरयाणा सामान बेचने की आड़ में अवैध रूप से शराब की सरेआम बिक्री कर रहा है जबकि उसने अपनी दुकान का शराब बेचने के लिए कोई लाइसेंस-परमिट आदि भी नही लिया हुआ है। जिस पर भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने एक पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर पहुंच कर औचक छापेमारी के निर्देश दिए। सूचना को सही मान पुलिस टीम गांव रिठौज में बताए गए स्थान पर पहुंच गई और जब सादा लिबास में खुफिया तरीके से जांच-पड़ताल की तो शिकायत को सही पाया। पुलिस ने परचून सामान की आड़ में शराब बेचते एक युवक को बिना परमिट, कागजात के शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 53 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी की पहचान सुभाष निवासी गांव रिठौज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ में आई शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Comments


Upcoming News