स्वामित्व योजना के ड्रॉन सर्वेक्षण के बाद तैयार होंगें 40 ग्रामों के नक्शे

Khoji NCR
2020-12-10 09:06:46

हथीन / माथुर : बुधवार को हथीन खंड के पांच गांवों का ड्रॉन सर्वेक्षण विभागीय टीम द्वारा किया गया। ड्रॉन सर्वेक्षण टीम के साथ संबंधित गांवों के सरपंच एवं समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सुरेंदर

िंह भी रहे। एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि बुधवार को हथीन खंड के गांव जराली ,भूड़पुर,रूपडाका, पहाड़पुर एवं कूकरचाटी गांवों में सर्वेक्षण कार्य किया गया है। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि उक्त सभी गांवों की भूमि का नक्शा तैयार किया जाएगा। 10 दिसम्बर को इसी प्रक्रिया के तहत गोहपुर, गुराकसर, खिल्लूका,मोहदमका, एवं पचानका में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह हथीन खंड के 40 ग्रामों में 17 दिसम्बर तक ड्रॉन सर्वेक्षण किए जाएंगे। उसके बाद नक्शे तैयार होंगें।इसके बाद उक्त गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया जाएगा। राजस्व विभाग की टीम भी सक्रिय हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना को लागू करने की यह महत्वपूर्ण कवायद है। उक्त योजना को हाल ही में राज्य सरकार ने लागू किया है।

Comments


Upcoming News