दक्षिण कोरिया में एक दिन में आए कोरोना के 1442 नए मामले, अब तक कुल 1.99 लाख केस आए

Khoji NCR
2021-08-01 09:17:28

सिओल,। दक्षिण कोरिया ने 24 घंटे पहले की तुलना में शनिवार आधी रात तक COVID-19 के 1442 अधिक मामले दर्ज किए गए जिससे कुल संक्रमणों की संख्या 199,787 हो गई। दैनिक केस एक दिन पहले 1,539 था। कोरोना वायरस के ये हालिया म

मले सिओल और उसके आसपास के ग्योंगगी प्रांत में क्लस्टर संक्रमण के कारण सामने आए हैं। गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी कोरोना वायरस फैल गया है क्योंकि राजधानी मं लोग गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए ग्रामीण इलाकों में चले गए हैं। नए मामलों में से 469 सियोल के निवासी थे और 393 ग्योंगगी प्रांत के रहने वाले लोग थे। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमित लोगों की संख्या 437 या कुल स्थानीय संचरण का 31.5 प्रतिशत थी। छप्पन और मामले विदेशों से आयात किए गए, जिससे आंकड़ा बढ़कर 11,952 हो गया। तीन और मौतों की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 2,098 हो गई। कुल मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। कुल 1,497 और रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद संगरोध से छुट्टी दे दी गई, जिससे संयुक्त संख्या बढ़कर 175,674 हो गई। कुल रिकवरी रेट 87.93 फीसदी रहा। इससे पहले 28 जुलाई की रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक मामले आएम लथे। इससे एक दिन पहले प्राधिकारियों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सियोल राजधानी क्षेत्र के बाहर के इलाकों में सख्त पाबंदियां लागू की थीं। देश में बुधवार को संक्रमण के 1,896 मामले दर्ज किए गए जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,99,787 पर पहुंच गयई जबकि 2,098 लोग जान गंवा चुके हैं। महामारी शुरू होने के बाद यह एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले गत बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,842 मामले सामने आए थे। सियोल में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को सरकार ने सियोल के बाहरी क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के सख्त दिशा निर्देश जारी किए।

Comments


Upcoming News