नई दिल्ली,। हिंदी सिनेमा के दिग्गज और मशहूर गायक कुमार सानू के बेटे जान ने अपने संघर्षों को दिनों को याद किया है। जान कुमार सानू को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया था। शो में रहते
ुए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब जान कुमार सानू ने अपने करियर में संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने खुलासा किया है पिता कुमार सानू की वजह से उन्हें नौकरी में रिजेक्ट होना पड़ा था। जान कुमार सानू ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर को लेकर लंबी बात की। इस दौरान जान कुमार सानू ने कहा है कि कुमार सानू का बेटा होने की वजह से बहुत बार उन्हें नुकसान हुआ है। दिग्गज गायक का बेटा होने की वजह से जान कुमार सानू को नौकरी से रिजेक्ट भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि मैं किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए प्रयासों से दोगुना संघर्ष कर रहा हूं क्योंकि मैं कुमार शानू का बेटा हूं। लोग सोचते हैं कि मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं और मेरे लिए सब कुछ आसान हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अन्य लोगों के बारे में बात नहीं कर सकता, मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं। लोग सोचते हैं कि यह आदमी चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ था और उसके पास बहुत काम है। तो किसी ऐसे व्यक्ति की मदद क्यों करें जो पहले से ही इतना विशेषाधिकार प्राप्त है। चलो किसी और को मौका दें।' जान कुमार सानू ने आगे कहा, 'इस सोच ने मेरे खिलाफ कई सालों तक काम किया है। लोगों ने मुझे गाते हुए सुनने से पहले ही मुझे ठुकरा दिया था। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और सिर्फ यह मान लिया है कि मेरे पास बहुत काम होगा। मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं और खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा हूं।' इसके अलावा जान कुमार सानू ने पिता कुमार को लेकर और भी ढेर सारे खुलासे किए हैं। इससे पहले जान कुमार सानू ने कहा था कि उनके माता-पिता तब एक-दूसरे से अलग हो गए जब उनकी मां प्रेंग्नेंट थी, और उन्होंने कभी भी पेशेवर कारणों से अपने पिता की मदद नहीं ली। जान कुमार ने कहा था, 'मेरे पिता कभी भी मेरे जीवन का हिस्सा नहीं रहे। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कभी एक गायक के रूप में मेरा सपोर्ट या प्रचार क्यों नहीं किया, आप उनसे पूछ सकते हैं कि ऐसा क्यों है।'
Comments