अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कपड़े।

Khoji NCR
2020-12-10 09:04:49

सुभाष कोहली। कालका। क्षेत्र में ठंड का कहर जारी है, ऐसे में गरीब व बेसहारा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजकल की कड़ाके की ठंड को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित मानवाध

कार संगठन "मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.)" की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें कपड़े बांटे गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह चावला ने बताया कि संगठन की इकाई पंचकूला पिछले लगभग 6 सालों से जनसेवा के कार्य करती आ रही है। चावला ने बताया कि आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसी को देखते हुए दिनांक 10 दिसंबर को "अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस" पर संगठन के पदाधिकारियों ने कालका स्थित बीडीओ कार्यालय के नजदीक बनी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें कपड़े बांटे। चावला का कहना है कि संगठन द्वारा पिछले लगभग 6 वर्षों से जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें रक्तदान शिविर का आयोजन, पौधारोपण करना, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, जरूरतमंद लोगों के बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म आदि उपलब्ध करवाना शामिल हैं। संगठन द्वारा जन-समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है। संगठन का यही मानना है कि मानवता की सेवा ही परम धर्म है। इस अवसर पर तजिंदर सिंह चावला के साथ संगठन के बिमल कुमार, चन्द्रकान्त शर्मा, सुभाष चंद्र, पारस गुप्ता, अमित गौतम, अशोक कुमार बेदी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News