आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

Khoji NCR
2021-07-31 11:59:07

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शनिवार को शहर के मोती चौक पर आप जिला इकाई ने दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री और 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की मांग उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मनोहर स

कार से दिल्ली सरकार की तर्ज पर मुफ्त बिजली का निर्णय लागू करने की अपील की। आप वर्करों ने दावा किया कि आज पूरा हरियाणा बिजली की कमी से जूझ रहा है, लेकिन मौजूदा हरियाणा की गठबंधन सरकार बिजली की आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रही है। इसकी अलावा गांवों के साथ-साथ शहरों के लोग भी लंबे-लंबे कई घंटों के कट से परेशान हो रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में जब तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर पहुंच रहा है बरसाती मौसम होने के कारन उमस भी बढ़ रही है, ऐसे समय में बिजली उपलब्ध नहीं। उन्होंने हरियाणा की मनोहर सरकार को दिल्ली सरकार से सीख लेकर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग उठाई। आप वर्करों ने जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में शहर में अपना विरोध दर्ज कराने के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में किसानों ने कई सालों से टयूबवेल कनेक्शन के लिए शुल्क जमा करवाया हुआ है, उनको जल्द कनेक्शन जारी किया जाए। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष कुलदीप के साथ रेखा दहिया उपाध्यक्ष दक्षिणी जोन, निकिता सिंह, विजयपाल सचिव, भोला राम , संजय रोहिला, आकाश यादव, नवीन , रमन तरुण, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News