दादरी शिक्षण समिति करेगी प्रोत्साहन राशि भेंट।

Khoji NCR
2021-07-31 11:57:04

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 31 जुलाई, ‘अनोखी पहल’ कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के दौरान विद्यार्थी द्वारा उत्कृघ्ट अंक प्राप्त करने पर दादरी शिक्षण समिति की तरफ से बच्चों को प्रोत्साहन-राशि भे

ंट की जायेगी। दादरी शिक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. विद्या गुप्ता ने बताया कि दादरी शिक्षा समिति के संस्थापक व संचालक स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय रामकृष्ण गुप्ता की स्मृति में कोरोना-संकट में यह विशेष कदम उठाया जा रहा है ताकि मेधावी छात्रों व उनके अभिभावकों को प्रोत्साहन-राशि द्वारा सहयोग मिल सके। बिना रजिस्ट्रेशन शुल्क ही दो अगस्त को कक्षा छठीं से आठवीं तथा तीन अगस्त को कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की विभिन्न संकायों हेतु एडमिशन-कम-स्कॉलरशिप टैस्ट डीआरके आदर्श विद्या मन्दिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी इस प्रतियोगी-परीक्षा में भाग लेकर 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर दस हजार रुपये, 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर आठ हजार रुपये, 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर छः हजार रुपये तथा 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर चार हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की बेहतरीन पहल के लिए दोनों विद्यालयों के प्राचार्य व स्टाफ सदस्य दादरी शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं। सभी अभिभावकों व बच्चों से अपील है कि कोविड नियमों की अनुपालना का विशेष ध्यान रखें।

Comments


Upcoming News