सोहना,(उमेश गुप्ता): एक युवक को बाराती बनकर एक बारात में आना उस वक्त महंगा पड़ा, जब वह अपनी फाच्र्यूनर में दिल्ली में सवार होकर सोहना के गांव अभयपुर में आई बारात में शामिल हुए एक बाराती की फाच्र
यूनर को निगाह बचाकर चोर चोरी कर ले गए। पीडि़त संजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव डेरा, दिल्ली का कहना है कि जिस समय चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय वह टैंट-शामियाने में भोजन कर रहा था। जब वह भोजन करके चलने के लिए बाहर आया तो बाहर ताला लगाकर खउ़ी की गई फाच्र्यूनर गाड़ी को गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी ना मिलने पर उसे ये समझते देर ना लगी कि फाच्र्यूनर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पीडि़त संजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव डेरा, दिल्ली की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ फाच्र्यूनर चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी की गई फाच्र्यूनर समेत जल्द पकड़ा जा सके। सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि वाहन चोर चाहे कितने भी तेज-तर्रार क्यो ना हो, पुलिस उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments