ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने का झांसा देकर लगाई 14 हजार की चपत

Khoji NCR
2020-12-10 08:58:59

सोहना,(उमेश गुप्ता): ओलएलएक्स पर मोटरसाइकिल खरीदने की चाहत रखना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ा, जब ठग ने पीडि़त को अपने झांसे में लेकर 14 हजार की चपत लगा दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि़त यु

वक सचिन कुमार मूल निवासी गांव अभयपुर, ब्लॉक सोहना, थाना सदर सोहना ने पुलिस की साइबर अपराध रोकथाम शाखा में शिकायत देकर आपबीती बताई। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि ठग की पहचान कर पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार पीडि़त युवक सचिन कुमार मूल निवासी गांव अभयपुर, ब्लॉक सोहना, थाना भौंड़सी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गांव अभयपुर का रहने वाला है। उसने चालू वर्ष के नवंबर महीने में ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल का एक विज्ञापन देखा और मोटरसाइकिल पसंद आने पर विज्ञापन के नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर बात की तो मोटरसाइकिल बेचने के लिए पोस्ट करने वाले युवक ने अपना (परिवर्तित नाम) अशोक बताया और कहा कि वह मोटरसाइकिल बेचना चाहता है। जिस पर मोटरसाइकिल खरीदने के लिए उसका सौदा 14 हजार रुपए में तय हो गया। तब उस पर भरोसा करके उसने उसके कहे मुताबिक उसके खाते में 14000 रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब मोटरसाइकिल नही आई तो उसने आरोपी को कॉल किया तो उसने अपना उपरोक्त मोबाइल बंद कर लिया। मोटरसाइकिल मिलना तो दूर युवक से संपर्क भी टूट गया। तब उसे आभास हुआ कि किसी ठग ने ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने की आड़ लेकर उसके साथ धोखाधड़ी व चालाकी दिखाकर 14 हजार रुपए का चूना लगा दिया है। तब पीडि़त ने पुलिस के साइबर अपराध रोकथाम थाने में शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि इस मामले में सोहना सदर थाने में पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस जल्द पकड़ेगी।

Comments


Upcoming News