पुनरीक्षण अधिकारी के फैसलों के खिलाफ मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियों की सुनवाई 3 को डीसी कार्यालय में होगी

Khoji NCR
2021-07-31 10:43:09

नारनौल 31 जुलाई। विपिन कुमार जिन मतदाताओं ने नगर पालिका महेंद्रगढ़ की मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां दर्ज की है तथा जिन्होंने पुनरीक्षण अधिकारी एवं एसडीएम महेंद्रगढ़ के आदेशों के खिलाफ अपी

ल की है उनकी सुनवाई 3 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय में होगी। इस सुनवाई से पहले उपायुक्त अजय कुमार ने एक आदेश पारित कर बीडीपीओ महेंद्रगढ़ को पुनरीक्षण अधिकारी के आदेश के खिलाफ हुई अपील में उल्लेख की गई जानकारी के संबंध में जांच पड़ताल करने का जिम्मा सौंपा है। बीडीपीओ महेंद्रगढ़ जानकारी के सम्बन्ध में मौके की जांच पड़ताल करके अपनी निरीक्षण रिपोर्ट तथ्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन करके 3 अगस्त को सुबह 10 बजे तक एलएफए शाखा में जमा करवाएंगे। इसके बाद आदेशों के विरुद्ध जो अपील प्राप्त हुई है उनकी सुनवाई 3 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे उपायुक्त कार्यालय में की जाएगी। इस दौरान दोनों पक्षों को भी उनकी अपील के सम्बन्ध में 3 अगस्त को सुनवाई के समय उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सूचित करेंगे। साथ ही मतदाता सूची सहित तमाम रिकॉर्ड लेकर मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ नगर पालिका के मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां मांगी गई थी। इन दावे व आपत्तियों का निपटारा करने के लिए एसडीएम महेंद्रगढ़ ने निर्धारित तिथि पर पक्षों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया था । अब जिन पक्षों को महेंद्रगढ़ एसडीएम के फैसले के खिलाफ अपील की है उनकी अपील उपायुक्त करेंगे।

Comments


Upcoming News