भौंड़सी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी से तलाशी में मिला 85 हजार का स्मार्टफोन

Khoji NCR
2020-12-10 08:57:52

(उमेश गुप्ता) भौंड़सी जेल में बंद पांच कैदियों ने आपस में पैसा जोडक़र इसी जेल में बंद एक अन्य कैदी से खरीदा मोबाइल बाजार में 12 से 15 हजार रुपए की कीमत वाला मोबाइल बात करने के लिए जेल के भीतर 85 हजार म

ें बिका एक ही महीने में भौंड़सी जेल में कैदी से मोबाइल बरामद होने से जेल की सुरक्षा पर लग रहे सवालिया निशान भौंड़सी स्थित जिला मार्डन कारागार में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नही ले रहा नाम कैदी से स्मार्टफोन बरामद होने पर जेल प्रशासन ने आठ कैदियों की पहचान कर उनके खिलाफ जेल के भीतर बंद होने के बावजूद मोबाइल प्रयोग करने के आरोप में भौंड़सी पुलिस थाने में कराया मामला दर्ज पुलिस जल्द ही आरोपित आठों कैदियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर पूछताछ के लिए भौंड़सी जेल से लाएगी बाहर-जेल के भीतर मोबाइल किस तरह हो रहा चार्ज इसको लेकर भी उठ रहे सवाल पहले भी वक्त-वक्त पर भौंड़सी स्थित यह जिला मार्डन जेल कभी जेल में बंद अपराधियों के जेल में बैठे-बैठे धमकी भरे फोन व अवैध वसूली की मांग तो कभी नशीले पदार्थों और सिम व मोबाइल फोनों की बरामदगी, कैदियों के बीच गैंगवार, कभी जेल बैरक के समीप विदेशी रिवाल्वर मिलने, जेल के भीतर बंद कैदी के अपने साथी के साथ ही कुकर्म करने, एक कैदी के दूसरे कैदी को अंगीठी मारकर हत्या करने, जेल वार्डनों के बीच आपस में टकराव, कभी जेल वार्डन को जेल के भीतर गांजा ले जाते रंगे हाथों पकड़े जाने तो कभी जेल में अपने वर्चस्व को लेकर कैदियों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष जैसे कारनामों के चलते भौंड़सी जेल रही सुर्खियों में सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना एरिया के भौंड़सी स्थित जिला मार्डन कारागार में मोबाइल मिलने वाला सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली भौंड़सी जेल आए दिन तलाशी के दौरान मोबाइल मिलने से सुर्खियों में आ गई है। यहां पर जेल प्रशासन द्वारा अचानक चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक बार फिर तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने जेल में ब्लॉक नंबर 3 वाली बैरक में बंद एक कैदी राहुल से तलाशी में स्मार्टफोन बरामद किया है, जिसमें सिम भी लगी मिली है। यह मोबाइल राहुल ने अपनी पैंट की जेब में छुपा रखा था। बरामद किया गया मोबाइल सैमसंग और सिम वोडाफोन की बरामद हुई है। राहुल वाहन लूट व अन्य आरोप में अदालत के आदेश पर जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है। जेल प्रशासन ने जब स्मार्टफोन व सिम के साथ पकड़ में आए विचाराधीन कैदी राहुल से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने यह स्मार्टफोन जेल में ही बंद एक अन्य कैदी साहून से 85 हजार रुपए में डेढ़ महीने पहले खरीदा था और यह फोन उसने अकेले अपने पैसे से नही खरीदा है। इस फोन को उसके 3 अन्य साथी कैदियों शदरूदीन, शाबू, इस्ताक व इमरान ने उसके साथ पैसों का हिस्सा डालकर खरीदा है। उन चारों के पैसों से खरीदे गए स्मार्टफोन से उन पांचों के अलावा जेल में बंद कैदियों से 3 अन्य कैदी शाहिद, मोहम्मद नदीम, मो

Comments


Upcoming News