टी20 सीरीज में भारत पर मिली जीत से श्रीलंका बोर्ड खुश, की इनामी राशि देने की घोषणा

Khoji NCR
2021-07-31 07:56:24

नई दिल्ली, । भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद श्रीलंका ने वापसी की और अगला दो मुकाबला जीत सीरीज अपने नाम की

साल 2008 के बाद यह पहला मौका था जब किसी द्विपक्षीय सीरीज में श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ जीत मिली। इस जीत के खुश होकर श्रीलंका क्रिकेट ने टीम को 10 हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के दौरे पर पहुंची थी। भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी शिखर धवन को सौंपी गई थी जबकि मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ को इस दौरे पर भेजा गया था। टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया था और आखिरी दो मैच में युवाओं की टीम को उतारा गया। टी20 सीरीज में श्रीलंका की टीम ने पहले मैच में 38 रन की हार का सामना करने के बाद वापसी की। कम अनुभवी टीम के साथ उतरी भारतीय टीम को श्रीलंका ने दूसरे टी20 में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में हराया जबकि तीसरे मैच को एकतरफा कर जीता। इस सीरीज में टीम के प्रदर्शन से बोर्ड काफी खुश है। जानकारी के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस सीरीज में मिली जीत के बाद 10 हजार डॉलर की इनामी राशि दिए जाने की घोषणा की है। यह तकलीबन 74 लाख रुपये है जो टीम में बतौर जीत इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

Comments


Upcoming News