हरियाणा एकमात्र ऐसा प्रदेश, जहां 9 फसलोंं की खरीद एमएसपी पर किसानों का दाना-दाना खरीदेंगे : सीएम

Khoji NCR
2021-07-29 08:32:00

नारनौल, । विपिन कुमार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ राजनीतिक लोग राजनीति कर रहे हैं। ये लोग वास्तव में किसान हितैषी नहींं बल्कि किसानों का नुकसान करवा रहे ह

ैं। इतने दशकों से जिन समस्याओंं से किसान जूझ रहा है उन्हें केंद्र सरकार कानून बनाकर दूर करना चाहती है लेकिन कुछ लोग बिना कुछ सुने ही कानून वापसी की रट लगाए बैठे हैं। इसके बावजूद हमेंं धैर्य रखना है। यही धैर्य हमारी ताकत है। लोकतंत्र में चर्चा करने का एक मंच होता है वहां पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन व्यवस्था बिगाडऩे का काम नहींं करना चाहिए। मुख्यमंत्री आज यहां एक फार्म हाउस में कार्यकर्ता बैठक में संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के दर्द को समझा है। उनकी आय को दोगुना करने के वास्ते कृषि कानून लाने काम किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते किसानोंं का नुकसान कर रहे हैं। इस देश में अब तक संविधान में 100 से ज्यादा बदलाव हुए हैं। किसानोंं की भलाई के लिए किए जा रहे बदलाव को ये लोग स्वीकार ही नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां पर 9 फसलोंं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही है। आगे भी किसानोंं की बेहतरी के लिए यह व्यवस्था जारी रहेगी। हम किसानों के हित सुरक्षित रखने को प्रतिबद्ध हैं। यहां के किसानोंं ने कृषि कानूनों का समर्थन किया है। यह बहुत ही अच्छी बात है कि किसान इस बात को समझते हैं। सरकार किसानोंं का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 8 लाख एकड़ बरानी क्षेत्र है। सरकार आने वाले समय में इन्हें भी माइक्रो इरीगेशन प्रणाली के माध्यम से सिंचित क्षेत्र बनाना चाहती है। विशेषकर दक्षिणी हरियाणा के जिलों के लिए खेत जलघर योजना बनाई है। किसानोंं का समूह मिलकर मिकाडा के माध्यम से खेत में टैंक बनवाता है तो उस पर 85 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा। इस तरह हम हर खेत तक पानी पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं। भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने काम करें। सीएम ने कहा कि भाजपा प्रदेश में जागरूकता लाने के लिए 1 से 15 अगस्त तक राष्टï्रभक्ति का प्रतीक तिरंगा यात्रा निकालेंगी। इसका मकसद आजादी के पर्व से पहले ही लोगों मेंं उत्साह का संचार करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की आपदा में भी प्रदेश में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। इस दौरान लाल डोरा जैसी महत्वपूर्ण योजना को आगे बढ़ाने का काम किया है। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने मकान का मालिकाना हक नहीं था। अब सरकार ने लाल डोरा मुक्त अभियान के तहत लोगों को उनका मालिकाना हक देने का काम शुरू किया है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद हर घर में शासन पहुंचाना है। प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास के लिए ग्राम दर्शन व शहरों के विकास के लिए नगर दर्शन नाम का पोर्टल तैयार किया है। ग्राम दर्शन पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है। अब कोई भी नागरिक विकास कार्यों की मांग इस पोर्टल पर दर्ज करा सकता है। इसके बाद संबंधित जनप्रतिनिधि उसकी अनुशंसा करेगा। प्रदेश का हर नागरिक आर्थिक दृष्टिï से आगे बढ़े इसके लिए परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना लागू की है जिसमें हर परविार की कम से कम मासिक 10 हजार रुपए की आमदनी सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा ने की। इस अवसर रामबिलास शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, मनीष मित्तल, विजयपाल एडवोकेट, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सैनी, विद्यानंद लांबा, गोविंद भारद्वाज, सुगन चंद सैनी,सत्यव्रत शास्त्री, विजय सागवान, दयाराम यादव, सुंदर चौधरी, लक्ष्मी चौहान, शिव कुमार मेहता, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन भारती सैनी, सरला यादव, सुधीर दीवान, अमित पाली, कंवर सिंह यादव, विकास अग्रवाल, राकेश यादव ओम प्रकाश मेहता व मंगल रहीस आदि उपस्थित थे । भाजपा के वरिष्ठï नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मनोहर लाल प्रदेश मेंं पहला कोई सीएम है जिन्होंने इस इलाके की सुध ली है। जो भी इस इलाके के नाम मांग रखी हैं उन्हें पूरा करने का काम किया है। जिला में आईएमटी, मेडिकल कालेज व 152 डी ग्रीन कोरिडोर जैसी परियोजनाओंं के पुरा हो जाने से इलाके का नक्शा बदल जाएगा। पानी की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने दोहान नदी में पानी डालने का काम किया जिससे आसपास के 40 गांवों का जलस्तर ऊपर आया है। उन्होंने कहा कि अहीरवाल केलोगों का सीएम से विशेष लगाव है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने से पहले नारनौल-चरखी दादरी राजमार्ग का बुरा हाल था। ऐसे हालत मेंं उस दौर में रोडवेज के ड्राइवरों ने बसों की चाबी महाप्रबंधक को सौंंप दी थी। प्रदेश सरकार ने आते ही इस जिला को कई राजमार्ग की सौगात दी है। आने वाले छह माह में सभी का काम भी लगभग पूरा हो जाएगा जिसके बाद जिला की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम न केवल घोषणा करते हैं बल्कि योजनाओं का खुद मौके पर जाकर निरीक्षण भी करते हैं। आज उनका कोरियावास मेडिकल कालेज का निरीक्षण करना इनकी इसी भावना को दर्शाता है। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धरातल से जुड़ी समस्याओंं को समझते हुए क्षेत्र का विकास किया है। विकास के लिए तीन चीजें जरूर होती हैं। किसी काम के बारे मेंं सोचना, योजना बनाना और उसका क्रियान्वयन करना। इन तीनोंं ही पैमाने पर सीएम खरे उतरते हैं। वर्ष 2018 में जिस मेडिकल कालेज का शिलान्यास हुआ था उसका खुद अवलोकन करना इस बात को दर्शाता है कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन के प्रति भी वे कितने चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बनते ही मुझे सरकार में मुख्यमंत्री के सानिध्य में काम करने का मौका मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला के कोरियावास में बनने वाला मेडिकल कालेज का काम वर्ष 2022 में पूरा हो जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2023 मेंं इस मेडिकल कालेज में दाखिला शुरू हो जाए। मुख्यमंत्री आज अपने जिला के दौरा कार्यक्रम के दौरान 80.63 एकड़ में बन रहे मेडिकल कालेज का अवलोकन कर रहे थे। साथ ही उन्होंने अधिकारियोंं से इसके कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। सीएम ने कहा कि यह मेडिकल कालेज सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओंं वाला कालेज होगा। इसमें कुल 880 बेड होंगे। इनमेंं 720 वार्ड बैड होंगे जबकि 100 आईसीयू बैड होंगे। इसमें 24 आपरेशन थियेटर होंगे। स्पेशल बैड 40 तथा प्राइवेट वार्ड में 20 बैड होंगे। उन्होंने कहा कि यह कालेज सबसे उपयुक्त लोकेशन पर है। इसका ढांचागत काम पूरा हो चुका है। आने वाले समय में यह मेडिकल कालेज इस क्षेत्र के नाम को और बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मेडिकल कालेज के संबंध में अधिकारियों से पूरी प्रगति रिपोर्ट ली। अधिकारियों ने कालेज निर्माण की फेजवाइज प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। जहां नए-नए मेडिकल कालेज का निर्माण किया जा रहा है वहीं ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओंं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव के अलावा उपायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News