टीम इंडिया को लग सकता है एक और झटका, 8 खिलाड़ी पहले हो चुके हैं श्रीलंका दौरे से बाहर

Khoji NCR
2021-07-29 08:09:07

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के दौरे पर मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए 7 अन्य खिलाड़ियों को आइसोलेशन

ें भेज दिया गया है। यह सभी श्रीलंका टी20 सीरीज के बाकी बचे दोनों मुकाबले से बाहर हो गए जिसकी वजह से टीम इंडिया में बड़े बदलाव करने पड़े। चार नए खिलाड़ियों के साथ दूसरे टी20 में खेलने उतरी भारतीय टीम मेजबान के हाथों 4 विकेट की हार मिली। अब आखिरी मुकाबले से पहले एक और झटका लग सकता है। तेज गेदबाज नवदीप सैनी दूसरे टी20 में सब्सीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे और फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। सैनी की चोट पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं और बताया जा रहा है कि उनको कुछ दिन के लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ सकता है। मिडऑफ में फिल्डिंग कर रहे सैनी एक कैच को पकड़ने के लिए उंची छलांग लगाई थी और कंधे के बल गिर पड़े थे। जानकारी के मुताबिक सैनी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना था। अब कंघे में चोट लगने की वजह से उनका इस मैच में खेलने पर संशय है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम सैनी की चोट पर नजर बनाए हुए हैं और खबरों की माने तो उनको आज के मैच में खेलने के लिए फिट नहीं बताया जा रहा। दूसरे टी20 में भारत की तरफ से नितिश राणा, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड और चेतन सकारिया ने डेब्यू किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे। मेजबान श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 133 रन बनाकर जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली।

Comments


Upcoming News