किसान आंदोलन पूरी तरह राजनीतिक : मनोहर लाल

Khoji NCR
2021-07-28 12:12:21

एम्स के लिए साइट भी देखी, अधिकारियों को दिए नए निर्देश धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। बुधवार को दोपहर बाद रेवाड़ी आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मा

जरा में एम्स की साइट देखी और उपायुक्त यशेन्द्र सिंह से इस मामले की ताजा जानकारी हासिल की। उन्होंने एम्स के निर्माण का नक्शा देखकर सारी कार्य योजना की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को इस महत्वकांक्षी परियोजना को जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए। जिले के इस प्रोजेक्ट से सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद थे। बाद में वे रेवाड़ी शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने किशनलाल पब्लिक कालेज के सभागार में पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री का पार्टीजनों ने उत्साह पूर्ण स्वागत किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री एवं बावल विधायक डॉ. बनवारीलाल, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव समेत जिले के कनिष्ठ और वरिष्ठ भाजपाजन मौजूद रहे। मौसम खराब होने के बावजूद कार्यक्रम सफल रहा। महिलाओं की उपस्थिति भी ठीक रही। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपाजनों का हाल चाल पूछने के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अच्छे की उम्मीद रखें, लेकिन बुरे समय के लिए हर किसी को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के खिलाफ सामुहिक प्रयास किया और आगे भी हमें सतर्क रहना है। हमारी सरकार ने गांव-गांव में टेस्टिंग के लिए 8000 टीमें बनाई हैं जोकि लोगों की जांच के बाद उनको कोरोना से बचाने का काम करेंगी। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि तीन कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन पूरी तरह राजनीतिक है क्योंकि किसान ना मानने की जिद्द पर अड़े हैं। सरकार ने अपनी ओर से इस मामले में प्रयास भी किए हैं। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था को परिवर्तित कर रहे हैं और लोगों से इसमें सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। हमने प्रदेश के युवाओं में सरकारी नौकरी के प्रति विश्वास बहाल किया है। हम नौ फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं और ऐसा देश में कहीं अन्य जगह नहीं हो रहा। इस मौके पर रेवाड़ी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News