कोहली के बचाव में उतरे कांग्रेस नेता उदित राज ने कर दिया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल

Khoji NCR
2020-11-16 06:13:30

नई दिल्ली,। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को शनिवार को दीवाली के मौके पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और पटाखे न जलाने की अपील की। यह मैसेज क

छ लोगों को नागवार गुजरा और उन्हें और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने लगा। इसके बाद विराट और अनुष्का के बचाव में कांग्रेस नेता उदित राज उतरे, लेकिन उन्होंने कोहली के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। दरअसल, कोहली द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर ट्रोल्स को जवाब देते हुए उदित राज ने कोहली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। साथ उन्होंने ट्रोल्स को काफी भला-बुरा कहा। इसके बाद उन्होंने एक और ट्विट किया। इस ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली के सुझाव का स्वागत करते हुए सरकार को भी घेरा और ट्रोल्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंन यह भी कहा कि ये इंसान नहीं हो सकते। ये कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं। कुत्ता से ज्यादा वफादार कोई नहीं।कोहली ने क्या कहा शनिवार को दिवाली के दिन, कोहली ने ट्विटर पर कहा, 'आपको और आपके परिवारों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको इस दrवाली शांति, समृद्धि और खुशियां प्रदान करें। कृपया याद रखें कि पटाखे न फोड़ें। पर्यावरण की रक्षा करें। इस शुभ अवसर का दीया और मिठाई के साथ अपने प्रियजनों के साथ आनंद लें। सभी लोग अपना ध्यान रखें और भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें।'कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बता दें कि विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। यहां टीम को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट टेस्ट सीरीज के दौरान केवल एक ही मैच ही खेलेंगे। इसके बाद स्वदेश लौट आएंगे क्योंकि वह पिता बनने वाले होंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर से खेली जाएगी। पहला टेस्ट एडिलेड ओवल में डे नाइट होगा।

Comments


Upcoming News