मोटरसाइकिल चोर गिरोह हुआ सक्रिय-दिन-दहाड़े ताला तोडक़र मोटरसाइकिल चोरी

Khoji NCR
2021-07-28 09:34:25

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर दोपहिया वाहन चोर सक्रिय हो गए है और दोपहिया वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन-दहाड़े ताला लगाकर खड़े वाहनों को भी चोरी करने से बाज आ रहे है और ना ही उन्हे खा

ी का खौफ है। बाजार और शहरी क्षेत्र में दिन-रात पुलिस की गश्त और जगह-जगह नाकेबंदी तथा वाहनों की की जा रही सघन जांच-पड़ताल के बावजूद दोपहिया वाहन चोर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे खाकी पर भारी पड़ते नजर आ रहे है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब यहां पर गांव धुनेला स्थित सेंट्रलपार्क में काम करने वाले राजबीर सिंह की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीडि़त भौंड़सी पुलिस थाने में आया और पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसी दिन गांव भौंड़सी स्थित एक पीजी में रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र रामनिवास की मोटरसाइकिल को भी चोर पीजी के बाहर से ताला तोडक़र चोरी कर ले गए। गांव धुनेला के सेंट्रलपार्क में काम करने वाले हरकेश पुत्र मामचंद मूल निवासी पलवल की मोटरसाइकिल को भी चोर दिन-दहाड़े सेंट्रलपार्क से ताला तोडक़र चोरी कर ले गए है। भौंड़सी थानाक्षेत्र में मात्र दो दिनों में तीन मोटरसाइकिलें चोरी होने से दोपहिया वाहन चालक खासे खौफजदा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी की गई मोटरसाइकिल समेत जल्द पकड़ा जा सके। काबिले गौर यह है कि सोहना-भौंड़सी-बादशाहपुर समेत आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के लोग ताला लगी मोटरसाइकिलों के दिन-दहाड़े ताले तोडक़र मोटरसाइकिलों को चोरी कर ले जा रहे है। पुलिस ना तो मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर रोक लगा पा रही है और ना ही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों की पहचान कर पा रही है। लोगों की माने तो इतना जरूर है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस लोगों को परेशान करने का काम कर रही है जबकि ना तो वाहन चोरी पर रोक लगा पा रही है और ना ही वाहन चोरों की पहचान कर उन्हे पकड़ पा रही है। पुलिस के पकड़ में ना आने से वाहन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। ऐसे में लोगों का कहना है कि सोहना और आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह दोबारा से सक्रिय हो गया है, जो सोहना, भौंड़सी, बादशाहपुर व आसपास लगते थानाक्षेत्रों में निगाह बचते ही लोगों की मोटरसाइकिलों के ताले तोडक़र मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाता है। औसत निकाली जाए तो कम से कम एक मोटरसाइकिल रोजाना चोरी की वारदात को दोपहिया वाहन चोर गिरोह अंजाम दे रहा है। मोटरसाइकिल चोरी वाली वारदात की जानकारी पुलिस को उस वक्त लगती है, जब पीडि़त अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने पर या तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना देता है या फिर थाने में आकर जानकारी देता है लेकिन अधिकांश मामलों में यही देखने में आया है कि पीडि़त की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लेती है। काफी मामलों में अनट्रेस रिपोर्ट दे दी जाती है लेकिन मोटरसाइकिल चोर पुलिस के हाथ नही लग पाते है। जिससे मोटरसाइकिल चोर गिरोह के हौसले बुलंद हो रहे है तो दोपहिया वाहन चालक खासे खौफजदा नजर आते है। जाहिर है कि सोहना-बादशाहपुर-भौंड़सी और आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह दोबारा से सक्रिय हो गया है, जो सोहना, भौंड़सी, बादशाहपुर व आसपास लगते थानाक्षेत्रों में निगाह बचते ही लोगों की मोटरसाइकिलों के ताले तोडक़र मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाता है और पुलिस इस गिरोह को पकडऩा तो दूर इसकी पहचान तक में नाकाम नजर आ रही है। जिससे जाहिर है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह खाकी पर भारी पड़ रहा है।

Comments


Upcoming News