नगर परिषद कालका में कार्यकारी अधिकारी के न मिलने से लोग परेशान, बार-बार चक्कर काटने को मजबूर।

Khoji NCR
2021-07-28 09:09:33

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका-पिंजौर क्षेत्र में स्थित नगर परिषद कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति इसलिए की गई थी कि क्षेत्रवासियों को नगर निगम पंचकूला के कार्यालय में चक्कर न का

ने पड़े। परंतु देखने में आया है कि कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति के बाद भी क्षेत्रवासियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। बसंत विहार निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कालोनी की स्ट्रीट लाइट के सम्बंध में वह दिनांक 26-07-2021 को नगर परिषद कालका कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी से मिलने गया था, लेकिन पता चला कि वह सुबह से ही कार्यालय में नहीं आई है। उसने बताया कि इससे पहले वह दिनांक 16-07-2021 को भी पत्र के साथ मिलने के लिए गया था, तो उस दिन भी वह कार्यालय में उपस्थित नहीं थी। इसी प्रकार बसंत विहार के ही निवासी चन्द्रकान्त का कहना है कि उसने दिनांक 16-07-2021 को सीएम विंडो की शिकायत के सम्बंध में कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात करनी थी जो पिछले 1 साल से बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पास पड़ी हुई है, परंतु उस दिन वह कार्यालय में उपस्थित नहीं थी। ऐसे ही ना जाने कितने लोग होंगे जो अपने-अपने कार्यों को लेकर कार्यकारी अधिकारी के ऑफिस में न मिलने से परेशान हो रहे होंगे। लोगों का कहना है कि कार्यकारी अधिकारी का कार्यालय में बैठने का न तो कोई दिन निर्धारित कर रखा है और न ही कोई समय, जिससे क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात कर सकें। लोगों की एसडीएम कालका जोकि नगर परिषद के प्रशासक भी है, से अपील है कि लोगों को पेश आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही जनहित में कार्यकारी अधिकारी का नगर परिषद कार्यालय कालका एवं पिंजौर में बैठने का दिन व समय निर्धारित किया जाए ओर साथ ही सार्वजनिक भी किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। क्या कहना है कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा का। इस सम्बंध में संवाददाता द्वारा पूछने पर कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा ने बताया कि मैं प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कालका नगर परिषद के कार्यालय में पब्लिक डीलिंग के लिए बैठती हूँ।

Comments


Upcoming News