भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे 8 खिलाड़ी

Khoji NCR
2021-07-28 08:43:12

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के दौरे पर राहत की खबर मिली है। मंगलवार को ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनके संपर्क में आए सभी खिलाड़ी को आइसो

ेट कर दिया गया था। बुधवार को इन सभी 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई है। राहत की खबर है कि संक्रमित हुए क्रुणाल के संपर्क में आए सभी खिलाड़ी को नेगेटिव पाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय खेमे में हडकंप मच गया था। ऑलराउंडर क्रुणाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई और बीसीसीआइ ने तुरंत ही सतर्कता बरतते हुए श्रीलंका बोर्ड के साथ मिलकर बात की और मैच को स्थगित करने का फैसला लिया। क्रुणाल के संपर्क में आए उनके छोटे भाई हार्दिक के अलावा विकेटकीपर इशान किशन, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। दोपहर में खबर आई कि कप्तान शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में जुड गया है। दूसरे मैच को कराया जाता है तो टीम की कप्तानी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे।

Comments


Upcoming News