ई- ट्रैक्टर की खरीद पर 25 प्रतिशत तक छूट देगी प्रदेश सरकार : चौधरी धर्मबीर डागर

Khoji NCR
2021-07-27 11:02:02

सोहना,(उमेश गुप्ता): सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर तथा मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया के अनुसार राज्य में खेती के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व

हनों को बढ़ावा देने के उददेश्य से प्रदेश सरकार जून माह से 30 सितंबर तक पहले चरण में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने या बुक कराने वाले वाले 600 किसानों को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर तथा मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया ने कई गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को जागरूक बनाते वक्त उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण विषय को ध्यान में रखते हुए खेती के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को बढ़ावा देने के लिए जून माह से ई-ट्रैक्टर बुक कराने वाले आवेदनकर्ताओ को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने की मुहिम शुरू की थी। यह ई-ट्रैक्टर बुकिंग अभियान 30 सितंबर, 2021 तक चलेगा और तब तक बुकिंग करवाने वाले 600 किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि अगर 600 से कम आवेदन आते हैं तो सभी किसानों को ई-ट्रैक्टर खरीदने पर इस छूट का फायदा मिलेगा। वहीं यदि आवेदन करने वाले किसानों की संख्या इससे अधिक रही तो लक्की ड्रा के जरिए नाम निकाले जाएंगे। उन्होने कहा कि वर्ष 2022-23 तक किसानों की आय को दोगुना करने व प्रदूषण मुक्त खेती के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ई-ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी की यह सुविधा प्रदान की जा रही है। आवेदनकर्ता किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर उपर्युक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का रखरखाव किफायती भी है। साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के इस्तेमाल पर डीजल ट्रैक्टर की तुलना में खेती करने पर एक चौथाई ही खर्च आने का अनुमान है।

Comments


Upcoming News