सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय में एसएमसी का आयोजन हुआ। एसएमसी में मौजूद अभिभावकों को छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतू उठाए गए कदमों से वाफिक कराया गया और सभी क
्षा प्रभारी, शिक्षिकाओं तथा विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील कुमारी द्वारा छात्राओं और मौजूद अभिभावकों को परीक्षा परिणामों से अवगत कराया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील कुमारी ने इस मौके पर छात्राओं के शैक्षणिक सुधार हेतू अभिभावकों के सुझाव मांगे और बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित शैडयूल के मुताबिक आज वर्ष-2020-21 में एसएमसी के अंतर्गत कराए गए कार्यों से सिलसिलेवार अवगत कराया गया है। इस मौके पर कक्षा पहली से 12वीं तक के समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत एसएमडीसी एवं एसएमसी को भंग करके नई एसएमसी का गठन किया गया है। एसएमसी गठन प्रक्रिया में 84.92 फीसदी अभिभावकों ने हिस्सा लिया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील कुमारी ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को बताया कि नई एसएमसी में 50 फीसदी महिला अभिभावकों को चयनित किया गया है। इस मौके पर डाक्टर चित्रा राठौर ने छात्राओं एवं महिला शिक्षकों और मौजूद अध्यापकों को मासिक धर्म के विषय पर जागरूक बनाकर उनका मार्गदर्शन किया। देखने वाली बात ये रही कि नई एसएमसी के पुर्नगठन में मौजूद अभिभावकों में से कई अभिभावकों ने खुद आगे आकर स्वेच्छापूर्वक सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की तो मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर उनके नाम पर समर्थन दिया। जिस पर नई गठित की गई एसएमसी में उन्हे सर्वसम्मति से एसएमसी सदस्य चुना गया है जबकि एसएमसी का प्रधान सर्वसम्मति से दोबारा श्रीमती गीता देवी को चुना गया है।
Comments