बस क्यू शैल्टर नहीं होने पर धूप-बारिश में बसों का इंतजार करने को लोग मजबूर।

Khoji NCR
2021-07-27 10:50:46

घनश्याम दास चौधरी ने शीघ्र निर्माण करवाने की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से लगाई गुहार। खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका में रामनगर स्थित बस क्यू शैल्टर जो कि जर्जर हालत में होने की वजह से ह

रियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा तुड़वा दिया गया था। परंतु उसे दोबारा बनाने के लिए निगम प्रशासन ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई। आस-पास के एरिया के निवासी रजनी, अजीत सिंह, दीपक जैन, अशोक कुमार बेदी, सुभाष चंद्र, संजय, रंजना, आशु, पुरषोत्तम, सुरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि आस-पास के एरिया के लोग तथा गांववासी चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, बरवाला, अम्बाला आदि जाने वाले तथा शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं हर रोज शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी बस स्टॉप से बसें पकड़ते हैं। लोगों को पेड़ों के नीचे या फिर खुले आसमान के नीचे गर्मी, सर्दी व बरसात के दिनों में बसों का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय समाजसेवी व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दास चौधरी का कहना है कि बस क्यू शैल्टर जर्जर हालत में हो चुका था जो कि कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था। कालका स्थित एक सामाजिक संस्था द्वारा की गई शिकायत पर इस जर्जर हुए बस क्यू शैल्टर को परिवहन विभाग द्वारा तुड़वा दिया गया था। परंतु लगभग 3 साल बीत जाने के बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा नया बस क्यू शैल्टर का निर्माण नहीं करवाया गया है। चौधरी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से बस क्यू शैल्टर का जल्द निर्माण करवाये जाने की मांग की है ताकि यात्रियों को गर्मी, सर्दी व बरसात के मौसम में इसकी सुविधा मिल सके।

Comments


Upcoming News