दुष्यंत चौटाला और विधायक नैना चौटाला का बाढड़ा हल्के को बड़ा तोहफा, गाँव कादमा में खुला सरकारी कॉलेज, क्षेत्र में खुशी की लहर

Khoji NCR
2021-07-21 11:30:41

सरकारी कॉलेज खुलवा विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग करवाई पूरी, लोंगो ने सेठ कालूराम ट्रस्ट के पदाधिकारिय और विधायक नैना चौटाला का जताया आभार चरखी दादरी, 21 जुलाई: प्रदेश

के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधायक नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा हल्के को एक बड़ा तोहफा दिया है। विधायक नैना सिंह चौटाला की मांग पर प्रदेश सरकार ने हलके के गांव कादमा में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसी के साथ ही कादमा सहित आसपास के कई गाँव वासियों की एक बड़ी मांग पूरी हो गई है। सरकारी कॉलेज खुलने की घोषणा होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई और विधायक नैना सिंह चौटाला तथा कॉलेज भवन निर्माण के लिए धन राशि दान करने वाले गांव कादमा निवासी स्व. सेठ कालूराम गोयल के परिजनों का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि गांव कादमा में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है। ग्रामीणों ने इस मांग को पुरा करवाने को लेकर लंबा संघर्ष किया। गत विधानसभा चुनाव में विजय होने पर कादमा वासियों का धन्यवाद व्यक्त करने गाँव में पहुंची विधायक नैना सिंह के सामने भी ग्रामीणों ने कॉलेज शुरू करवाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में कॉलेज स्थापित करवाने के लेकर ग्राम पंचायत सहर्ष निशुल्क जमीन देने को तैयार है। इसके साथ साथ गांव का निवासी स्व. सेठ कालूराम गोयल के नाम पर बने सेठ कालूराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, सिलीगुड़ी के नाम से उनके परिजन कॉलेज भवन निर्माण में खर्च होने वाली सारी धनराशि दान देने को तैयार है। ग्रामीणों की जायज मांग की सुनवाई करते हुए विधायक नैना चौटाला ने शीघ्र कॉलेज स्थापित करने की करने का आश्वासन दिया। 27 फरवरी 2020 को हरियाणा विधानसभा सत्र में विधायक नैना सिंह चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने कादमा गांव में कॉलेज स्थापित करने की मांग जोर-शोर से उठाई। इसके अलावा उन्होंने मांग की थी कि गांव का दौरा बनने वाले कॉलेज का नामकरण भी स्वर्गीय सेट कालूराम जी के नाम पर ही किया जाए। विधानसभा में आवाज उठाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधायक नैना चौटाला को गांव कादमा में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग जल्द पूरी करने की घोषणा की थी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी किया कॉलेज खोलने संबंधी पत्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के लगातार प्रयास किए जाने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा गांव कादमा में सरकारी कॉलेज खोलने संबंधित पत्र मंगलवार देर शाम जारी किया। जिला उपायुक्त दादरी को विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में प्रदेश सरकार द्वारा कादमा गांव सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा करने की जानकारी देते हुए कहा गया है कि ग्राम पंचायत से कॉलेज खोलने के लिए दी जाने वाली जमीन संबंधित सभी कागजात और कॉलेज भवन निर्माण के लिए धन राशि दान करने वाले सेठ कालूराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी आवश्यक कागज कार्यवाही पूरी करके विभाग को शीघ्र ही सूचित किया जाए। ताकि अक्टूबर में संभावित नए शैक्षणिक सत्र से ही कक्षाएं शुरू करवाई जा सके। विभाग द्वारा जारी पत्र प्राप्त होने के साथ ही जिला प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई पुरी करने की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। कॉलेज खोलने की घोषणा पर ग्रामीणों ने जताई खुशी कादमा: गांव में कॉलेज खोलने की घोषणा होने पर कादमा सहित आसपास के कई गांवो के पंचायत प्रतिनिधियों व मौजिज ग्रामीणों ने कालेज निर्माण में सहयोग देने पर सेठ कालुराम परिवार के उमरावमल गोयल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, बेगराज अग्रवाल, पवन कुमार गोयल, रोशनलाल अग्रवाल अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला व विधायक नैना चौटाला का आभार प्रकट किया तथा एक दूसरे का मुहं मीठा करवा कर बधाई दी। कार्यक्रम में बाबू होशियार सिंह कादमा, हरीराम पहलवान, पूर्व सरपंच नरेश पूनिया, रामकुमार प्रधान, रामफल कादमा, सरपंच धर्मबीर बडराई, सूबेदार रामअवतार, आनंद बडराई, पार्षद सेठ नरेश गोयल, प्राचार्य सतीश कुमार, पूर्व सरपंच जोगेन्द्र सिंह, राजकुमार, संजय कुमार, धूपसिंह बास, प्रभुराम गोदारा, पूर्व सरपंच बलवान सिंह, पूर्व सरपंच धर्मपाल ऊण, राजेन्द्र सिंह, सूबेदार दलपत सिंह ऊण, कप्तान शक्तिसिंह रुदड़ौल, पूर्व सरपंच राजबीर दगड़ौली,सुरेन्द्र दगड़ौली, सोनू कान्हड़ा, मा. सुखबीर धनासरी, सतबीर सिंह, कमल सिंह नंबरदार, डा. राजेन्द्र सिंह, हरस्वरुप धनासरी ने खुशी जताई।

Comments


Upcoming News