मच्छर मुक्त अभियान- खटीक मौहल्ला और बाल भवन कालका में मलेरिया व डेंगू सर्वे में 9 घरों में पाया मच्छर का लार्वा।

Khoji NCR
2021-07-21 09:23:17

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका खटीक मौहल्ला और बाल भवन कालका में मलेरिया व डेंगू सर्वे किया गया, जिसमें 9 घरों में मच्छर का लार्वा पाया। जिन्हें खाली करवाया गया और नोटिस जारी किया गया। स्वास्

थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर जगत सिंह जटिन ने लोगों से अपील की कि सभी अपने घरों के आसपास मच्छर को पैदा ना होने दें। बरसात का मौसम चल रहा है छतों पर जो टायर, टूटे हुए बर्तन रखें होते हैं, उन्हें या तो अन्दर रखें या ऐसी स्थिति में रखे ताकि पानी ना भरे। सप्ताह में एक बार खाली जरूर करें तथा अपने घरों के साथ लगते 15 घरों में मच्छर ना पैदा होने दें। पानी के बिना मच्छर पैदा नहीं होता 7 से 10 दिनों तक मच्छर का लार्वा पानी में रहता है, इसे पानी से बाहर निकाल दिया जाए तो मर जाएगा। टेमिफोस की दवाई डालें या जो वेस्ट पानी है उसमें तेल डालें। कोई भी तेल, पैट्रोल-डीजल, मिट्टी का तेल या काला तेल डालने से लार्वा मर जाएगा। अपने नजदीकी के 10 घरों के कुलर और छत सभी चैक करें और मच्छर मुक्त अभियान में शामिल हों। एसडीएच के एसएमओ डॉ० रुपिंदर सिंह सैनी ओर हेल्थ सुपरवाइजर जगत सिंह जटिन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जल्दी आप मच्छर मुक्त हो, कालका बाल भवन के बच्चों और अध्यापकों ने मच्छर मुक्त अभियान में शामिल होने का वादा किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन सभी का धन्यवाद किया गया।

Comments


Upcoming News