अधिकतम योग्य आबादी के टीकाकरण में मेट्रो शहरों में चेन्नई अव्वल, दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़ा

Khoji NCR
2021-07-21 09:20:33

चेन्नई, । देश के अन्य महानगरों(मेट्रो शहरों) की तुलना में चेन्नई ने अधिक योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि चेन

्ई ने अन्य महानगरों की तुलना में अधिकतम योग्या आबादी को टीका लगाया है। अध्ययन के अनुसार चेन्नई शहर ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। अध्ययन के अनुसार, CoWIN पोर्टल के डाटा से पता चलता है कि 20 जुलाई, 2021 तक चेन्नई शहर ने अपनी योग्य आबादी के 9.11 लाख लोगों की वैक्सीन की दोनों डोज लगाई है। चेन्नई शहर की योग्य जनसंख्या जिसे वैक्सीन लगनी है वह हा 59.45 लाख और कुल जनसंख्या 78.53 लाख है। इसका मतलब है कि योग्य आबादी के 15 फीसद और शहर की कुल आबादी के 12 फीसदी लोगों को टीके की दो खुराक दी गई। बेंगलुरू, चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर आता है जहां उसकी योग्य़ आबादी का 15 प्रतिशत और इसकी कुल आबादी का 10 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। वहीं, मुंबई में पात्र आबादी के 11 फीसदी और कुल आबादी के केवल 8 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है। दिल्ली ने अपनी योग्य आबादी के 10 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जबकि हैदराबाद अपने पात्र निवासियों में से केवल 6 प्रतिशत को ही टीके की दो खुराक देने में अब तक सक्षम रहा है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के आयुक्त गगन सिंह बेदी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि हमने स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी की और उन सभी लोगों को टेलीकॉल किया जो दूसरे टीके के लिए पात्र थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान क्षेत्र सर्वेक्षण कार्यकर्ता लोगों को सलाह देने के लिए उनके घरों पर पहुंचे और उन्हें उनकी दूसरी डोज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक समर्पित टीम प्रयास ने हमें यह सफलता हासिल करने में मदद की लेकिन निगम के अधिक से अधिक योग्य लोगों को टीका लगाकर महामारी से निपटने के लिए और अधिक किया जाना है।

Comments


Upcoming News