नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इनदिनों अपनी आनी वाली फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर काफी सुर्खियों में बने है। सलमान बड़े ही जोरों शोरों से अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। इस बात का सब
त है उनका हाल ही में किया गया पोस्ट। जी हां, सलमान खान इन दिनों जिम में खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम में वर्कआउट करते वक्त का अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप उनकी बॉडी देख दंग रह जाएंगे। सलामान खाान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कांच के दरवाजे के पीछे नजर आ रहे हैं। इसी कारण उनका फेसा साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्हें बायसेप्स बनाते देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में 'टाइगर जिंदा है' का म्यूजिक बजता सुनाई दे रहा है। इस वीडियो केा शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है कि यह आदमी टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग ले रहा है।' एक्टर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस सलमान की बॉडी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं इस फिल्म में सलमान खान अकेले नहीं जो अपनी बॉडी पर काम करते दिख रहे हैं। सलमान के अलावा एक्टर इमरान हाशमी भी 'टाइगर जिंदा है 3' के लिए तगड़ी तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में इमरान की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी। इमरान की इस तस्वीर ने उनके लुक की ओर इशारा किया था। इसे शेयर करते हुए इमरान ने कैप्शन में लिखा था, 'ये तो केवल शुरुआत है।' आपको बता दें कि साल 2017 में आई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' का 'टाइगर 3' सीक्वल होगा। कबीर खान की इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से एजेंट अविनाश सिंह राठौर की के रोल में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ दोबारा जोया के किरदार में नजर आएंगी।
Comments