27 से 29 तक उपमंडल स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए कैंप का आयोजन

Khoji NCR
2021-07-20 11:25:00

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव।) ÷जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से 27 से 29 जुलाई तक उपमंडल स्तर पर दिव्यांगजनों को स्वचालित तिपहिया साइकिल, कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण देने के लिए एलिम्को की टी

के द्वारा माप तोल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले मार्च में कैंप लगाकर 150 दिव्यांगजनों को स्वचालित तिपहिया साइकिल वितरित की गई थी। यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि जिले के बचे हुए दिव्यांगजनों को स्वचालित तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण देने के लिए 27 से 29 जुलाई तक उपमंडल स्तर पर कनीना, महेंद्रगढ़ व नारनौल में माप तोल शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी कनीना में 27 जुलाई को, सीएचसी महेंद्रगढ़ में 28 को व रेडक्रास भवन नारनौल में 29 जुलाई को दिव्यांगजनों के लिए माप तोल शिविर लगाकर चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों का माप तोल विगत 27 मार्च को नारनौल में हो चुका है उन्हें अब दोबारा माप तोल करवाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन माप तोल के लिए शिविर में अपने साथ दिव्यांगजन की एक फोटो जिसमें उसकी दिव्यांगता दर्शाई गई हो, मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।

Comments


Upcoming News