सांप के काटने से संदिग्ध हालात में मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज

Khoji NCR
2021-07-20 11:09:46

सोहना,(उमेश गुप्ता): सांप के काटने से संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के दोस्त घायल हालत में अस्पताल पह

ंचाने की बजाय उसे राजस्थान के गांव ले गए। जिससे परिवार को शक है कि युवक की हत्या की गई है। शिकायत पर बादशाहपुर पुलिस थाने में हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषियान मिलेगा, पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार जगन्ना मूल निवासी गांव मैथना, जिला अलवर, राजस्थान ने यहां पर बादशाहपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका बेटा दस साल से गुरूग्राम में टैंपो चलाता है। वो गांव बादशाहपुर में एक कमरा किराए पर लेकर रहता था। जिस कमरे में युवक किराए पर रहता था, उसके साथ ही काला सक्का मूल निवासी गांव शीषण, भरतपुर तथा पांचाराम मूल निवासी गांव साहडोली भी साथ में रहते थे। आरोप है कि बीते वर्ष अठाईस जुलाई को मजलिस नामक युवक ने शिकायतकर्ता के गांव के प्रकाश वर्मा को कॉल कर सूचना दी की बबली को सांप ने काट लिया है। प्रकाश ने शिकायतकर्ता को इस बारे में बताया। पिता का आरोप है कि बेटे के साथी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर नही गए बल्कि उसे राजस्थान ले गए, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे के शव को मजलिस, शहजाद, शम्मी मूल निवासी गांव खेस्ती, भरतपुर सीकरी लेकर आए थे। ये सब भी गुरूग्राम में ऑटो चलाते है। पिता ने शक जताया कि इन्ही लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है। इस पर परेशान होकर उन्होने हरियाणा मुख्यसचिव को पत्र लिखकर शिकायत दी। मुख्यसचिव कार्यालय से अब शिकायत को बादशाहपुर पुलिस थाने के पास भेजा गया है। जिस पर बादशाहपुर पुलिस थाने में हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता ने हत्या का आरोप मृतक के साथियों काला सक्का, पांचाराम आदि पर लगाया है। ये दोनों एक ही मकान में मृतक के साथ तो रहते थे लेकिन उसके शव को राजस्थान नही ले गए। सहायक सबइंस्पेक्टर नरेन्द्र ने बताया कि मुख्यसचिव कार्यालय से आई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिवार से संपर्क किया गया है। उन्होने कहा कि राजस्थान में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस अब वहां से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कापी लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।

Comments


Upcoming News