सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव भौंड़सी की कृष्णाकुंज में शराब के नशे में धुत कुछ युवक एक महिला से आकर बदसलूकी करने लगे महिला व उसके बेटे ने विरोध जताया। आरोप है कि इसी बात पर नशे में धु
तीनों आरोपितों ने मिलकर महिला के पुत्र को पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब घायल की मां ने पुलिस में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल महिला की शिकायत पर भौंड़सी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना ब्लॉक के गांव भौंड़सी की कृष्णाकुंज में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपने घर में ही कास्मेटिक्स की दुकान खोली हुई है। पंद्रह जुलाई की रात वो अपनी दुकान पर बैठी थी। घर के बगल में खाली मैदान में कुछ युवक शराब पी रहे थे। आरोप है कि उनमें से एक रंजीत नाम का युवक महिला की दुकान पर आया और बदसलूकी करने लगा। महिला ने उसे अपने घर जाने के लिए कहा लेकिन वह नही माना। आवाज सुनकर महिला का बेटा आकाश वहां आ गया। बेटे ने भी आरोपित को घर जाने के लिए कहा लेकिन वह नही माना और गाली देने लगा। जब आकाश व उसकी मां ने विरोध जताया तो आरोपित गुस्सा हो गए और दबंगई दिखाते हुए आरोपित रंजीत व उसके दो अन्य साथियों अमर व अंकित के साथ मिलकर आकाश को पीटने लगे। महिला उसे बचाने आई तो उसे भी आरोपितों ने पीटा। आकाश के सिर में चोट लगी और वह बेहोश हो गया। मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि जांच कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments