सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में बीती देर रात बिजली आपूर्ति के दौरान बिजली की तेज वोल्टेज आने से लोगों के घरेलू बिजली उपक
ण फुंकने की जानकारी मिली है। अनेकों उपभोक्ताओं ने नाम व पहचान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर बताया कि बीते 3 दिनों से शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बनाने के लिए रखे ट्रांसफार्मरों में से कभी किसी ट्रांसफार्मर में तो कभी किसी ट्रांसफार्मर में अचानक किसी खराबी के चलते टंकी से हो रही बिजली सप्लाई के वक्त अचानक तेज वोल्टेज आने से लोगों के घरों में लगे बल्ब, फ्रिज, पानी की मोटर व बिजली के उपकरण जल गये है। वहीं कई टीवी और इन्वर्टर भी तेज वोल्टेज की चपेट में आकर खराब हो गये है। जिस कारण उपभोक्ताओं में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति करने वाली टंकी में बने फाल्ट को अविलम्ब ठीक करवाकर सही बिजली आपूर्ति सेवा बहाल नही की तो वह एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ सडक़ पर उतरने को मजबूर होंगे। वहीं इस बाबत जानकारी लेने पर बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता रविन्द्र बैनीवाल ने उपभोक्ताओं की उक्त शिकायत से ही अनभिज्ञता जतलाते हुए बताया कि अभी तक उन्हे इस बारे में कोई शिकायत नही मिली है। अब आपके माध्यम से यह शिकायत मेरे संज्ञान में आ गई है तो मै अब स्ंवय ही इस बारे में जानकारी प्राप्त करूगा और शिकायत का निवारण जल्द ही कर दिया जाएगा।
Comments