नगरपरिषद में नई आईडी के लिए लोग हो रहे परेशान-एनडीसी पोर्टल नही कर रहा काम-अटकाई रजिस्ट्रियां

Khoji NCR
2021-07-20 11:05:30

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर अपनी संपत्ति मल्कियत को नगरपरिषद रिकार्ड में ऑनलाइन चढ़वाने के लिए नई आईडी बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है लेकिन नई प्रोपर्टी आईडी बनाए जाने के लिए कभी एनडीसी पो

्टल तो कभी नेट सिस्टम काम ना करने से लोग परेशान है। करीब एक महीने से जरूरतमंद लोग बार-बार कभी नगरपरिषद कार्यालय तो कभी एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी समस्या का निवारण नही हो पा रहा है। कई भुक्तभोगी लोगों ने अपना नाम व पहचान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर बताया कि प्रोपर्टी आईडी वाली फाईल जमा कराने के लिए जब वह नगरपरिषद कार्यालय में गए तो वहां कम्पयूटर पर मौजूद एक कर्मचारी का व्यवहार उन्हे काफी अखरा। उन्होने आरोप लगाया कि कर्मचारी को बात करने का सलीका और तमीज तक नजर नही आई। चाहे कोई वरिष्ठ नागरिक हो या जनप्रतिनिधि, सभी से यह कर्मचारी बेढंगे से पेश आने के चलते लोग इस कर्मचारी की कार्यप्रणाली से परेशान है। नई संपत्ति आईडी बनाए जाने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने, जांच रिपोर्ट आदि समेत सभी कार्य होने के बावजूद लोगों को अपनी नई आईडी संबंधी नकल आदि नही मिल पा रही है। जब भी लोग नगरपरिषद कार्यालय में जाकर अपनी नई प्रोपर्टी आईडी की नकल मांगते है तो रटा-रटाया एक ही जवाब कर्मचारी दे रहा है कि चंडीगढ़ से एनडीसी पोर्टल काम नही कर रहा है तो कभी कहते है कि नेट सिस्टम काम नही कर रहा है। ऐसे में लोग करीब एक महीने से बार-बार नगरपरिषद कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन उनका काम फिर भी नही हो पा रहा है। परेशान लोगों का कहना है कि वह अपनी जमीन, प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन नगरपरिषद एनडीसी नही दे रही है जबकि किसी भी संपत्ति की तहसील में रजिस्ट्री कराने के लिए स्थानीय नगरपरिषद से यह सर्टिफिकेट लेना जरूरी है। लोग यह नही समझ पा रहे है कि जब जिला मुख्यालय स्तर पर नगरनिगम में एनडीसी पोर्टल धडल्ले से काम कर रहा है तो फिर यहां पर नगरपरिषद में एनडीसी पोर्टल काम क्यो नही कर पा रहा है? पोर्टल में चंडीगढ़ से ही कोई खराबी है या फिर यहां बैठे अधिकारी-कर्मचारी जनता को चक्कर कटवाने और सरकार की छवि आम जनमानस के बीच धूमिल करने का काम कर रहे है। यह भी जांच का विषय है। ऐसे में जरूरतमंद लोग कभी नगरपरिषद कार्यालय तो कभी विधायक कार्यालय तो कभी तहसील कार्यालय के बीच चक्कर काट-काटकर फुटबाल बने हुए है। ऐसे हालातों में लोगों की रजिस्ट्रियां लटक कर रह गई है। लोग परेशान हो रहे है। कोई देखने-सुनने वाला नही है। सोहना में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद इसके अपना कार्य समय पर ना होने से सोहना नगरपरिषद में आने वाले लोगों की कतार तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ना कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन हो रहा है और ना ही सामाजिक दूरी का। संबंधित कर्मचारी की जरूरतमंदों से तू-तड़ाक आम बात हो गई है। परेशान लोगों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भी उनका काम नही हो पा रहा है। मामला ईओ संदीप मलिक के संज्ञान में लाए जाने पर उन्होने बताया कि परिषद में कार्यरत अधिकारी अपना काम हाथोंहाथ समय पर कर रहे है। यदि एनडीसी पोर्टल में दिक्कत आ रही है तो वह उसको चेक कराकर जल्द समस्या का निवारण कराएंगे ताकि जरूरतमंद लोगों को अपना कार्य कराने के नाम पर बार-बार परिषद कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़ेे। मामला नगरनिगम में संयुक्त प्रदीप अहलावत के संज्ञान में लाए जाने पर उन्होने बताया कि एनडीसी पोर्टल शुरू हो गया है। नई बनाई गई प्रोपर्टी आईडी नो डयूज सर्टिफिकेट जरूरतमंद लोगों को तेजी से दिए जा रहे है। यदि फिर भी सोहना नगरपरिषद में नो डयूज सर्टिफिकेट लेने में किसी को कोई परेशानी आ रही है तो वह किसी भी कार्यदिवस में उन्हे मिल सकता है। समस्या का तत्परता से निवारण कराकर कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मचारी की पहचान कर उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से हाथोंहाथ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News