ट्रोलर ने सलमान खान से मांगे अपने पैसे वापस, दबंग खान ने कहा- 'पैसे नहीं चुराए...'

Khoji NCR
2021-07-20 08:25:19

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान एक बार फिर से अपने चैट शो पिंच को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ है। अरबाज खान के शो के पहले मेहमान उनके भाई और दिग्गज अभिनेता स

लमान खान रहे। भाई अरबाज खान के शो में पहुंचकर सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी खुलासे किए हैं। अरबाज खान ने पिंच 2 के पहले एपिसोड का प्रोमो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो के साथ उन्होंने सलमान खान को बड़ा भईया बताया है। वीडियो प्रोमो में सलमान खान सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कमेंट करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट साझा करने के बाद वह कभी लाइक्स और कमेंट नहीं देखते हैं। इसके बाद वीडियो में अरबाज खान एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट पढ़कर बोलते हैं, 'सलमान खान हमारे पैसे लेकर अच्छे से सेटल हो गए हैं। हमारे पैसे वापस करो।' इस पर सलमान खान अपने जवाब में कहते हैं, 'पैसे नहीं चुराए, शायद दिल चुराए होंगे।' वहीं अरबाज खान दूसरे कमेंट में कहते हैं एक यूजर ने लिखा है, 'सलमान खान दिखावे वाली एक्टिंग करने में माहिर हैं।' इसका भी दबंग खान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा है, 'ठीक है, आप भी कर लो। दिखावे वाली एक्टिंग में भी न एक बहुत बड़ा सीना और बहुत बड़ा गुर्दा चाहिए होता है।' इसके अलावा सलमान खान ने अपने परिवार को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। इससे पहले पिंच 2 का एक प्रोमो रिलीज हुआ था। जिसमें सलमान खान एक यूजर का कमेंट पढ़ने के बाद बोलते हैं, 'इन्होंने मेरी पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया कि हमारा जो घर है, वो अय्याशी का अड्डा कैसे लग रहा है।' आपको बता दें कि अरबाज खान ने चैट शो पिंच काफी चर्चित शोज में से हैं। इस शो में कई फिल्मी सितारे पहुंचकर अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी करते रहते हैं। अरबाज बॉलीवुड सितारों के साथ सोशल मीडिया को लेकर बिंदास और बेबाक चर्चा करते हैं। इस शो में सितारे उन कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं जो लोग उनके खिलाफ बोलते हैं। पिंच 2 का सीजन 2 क्यू टीवी पर 21 जुलाई को शुरू हुआ है।

Comments


Upcoming News