ट्ंकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में क्षत्रिय समाज की हुई बैठक

Khoji NCR
2020-12-09 10:30:52

हथीन / माथुर : टंकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में क्षत्रिय समाज की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर धारा सिंह नंबरदार ने की। बैठक में पलवल जिले के काफी गांवो के प्रीतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में चर्चा का मुख्य बिन्दु था की महाराणा प्रताप चौक पर जो मुख्य द्वार बनाया जा रहा है उसका नाम भी महाराणा प्रताप चौक की तर्ज पर महाराणा प्रताप द्वार रखा जाए। क्योंंकि हमेशा हर जगह जो नाम चौक का होता है वो ही नाम वहांं बने मुख्य द्वार का भी होता है। भाजपा नेता कंवर संजय सिंह राणा ने कहा कि कोई भी महापुरुष किसी एक बिरादरी या जाती का नहीं होता वो पूरे देश का सर्व समाज का पूजनीय होते हैंं। हम जितना सम्मान महारणा प्रताप का करते हैंं उतना ही सम्मान महाराजा शिवाजी, महाराजा सूरजमल, भगवान परशुराम, महाराजा अग्रसेन, दानवीर भामशाह, राणा बुझा, भीमराव अंबेडकर, पन्ना धाय, मिहिर भोज समेत तमाम महापुरुषों का करते हैंं। किन्तु जब एक स्थान को पहले से ही महारणा चौक के नाम से जाना जाता रहा है तो उस पर कोई भी किन्तु परंतु ना होकर सर्वसहमति से महाराणा प्रताप द्वार रख देना चाहिए। बैठक के पश्चात पलवल के विधायक दीपक मंगला से कमेटी ने मिलकर उपरोक्त विषय मेंं ज्ञापन सौंपा। जिसमेंं स्पष्ट रूप से विधायक से कहा कि आप हमारी भावनाओं का सम्मान करते हुए द्वार का नाम महाराणा प्रताप द्वार घोषित करेंं ताकि क्षत्रिय समाज की भावनाओं का मान रहे और किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न न हो।बैठक मेंं मुख्य रूप से संजय सिंह, हरेंदर सिंह, दिनेश मेनेजर, जगत ठाकुर, कुलदीप एडवोकट, बाबू लाल, कमल सिंह, बीजेन्द्र सिंह, नरेंद्र राणा, बदन सिंह, त्रिलोक सिंह, हरेन्द्र सिंह, विजय गहलोत, कर्णविर सिंह, अशोक सिंह, गिरीश एडवोकट, राजेन्द्र सिंह, रोहतान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुनि जी, ईश्वर सिंह, ललन सिंह समेत सेकड़ों लोग मौजूद रहे

Comments


Upcoming News