ईरान में पुलिस ने पानी मांग रहे लोगों पर बरसाई गोलियां, वीडियो में हुआ खुलासा

Khoji NCR
2021-07-19 09:09:32

दुबई, । ईरान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पानी की जबर्दस्त किल्लत से परेशान हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान पानी की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की। इस घटना के अब

ीडियो वायरल हो रहे हैं। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना ईरान के खूजस्तान प्रांत (Khuzestan province) में सूसनगर्द ( Susangerd) शहर में हुई। गोलियां चलाते हुए पुलिस ने जारी किया वीडियो खूजस्तान के मानवाधिकार संगठन ने पुलिस का गोलियां चलाते हुए वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पहले पुलिस हवा में फायर कर रही है, उसके बाद नागरिकों की तरफ पिस्टल का निशाना लगाते हुए देखा गया। इस क्षेत्र में अधिकांश आबादी अरबों की है। यहां पूर्व में भी प्रदर्शन होते रहे हैं। शिया (Shiite) समुदाय के द्वारा अत्याचार की अक्सर शिकायत मिलती रही हैं। पूर्व में भी प्रदर्शन के दौरान लोग पुलिस का शिकार होते रहे हैं। खूजस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर ने प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। यहां अरब उग्रवादी भी लंबे समय से सक्रिय बने हुए हैं। तेल संपन्न प्रांत खूजस्तान खूजस्तान यहां का तेल संपन्न प्रांत हैं जहां पानी के लिए कई शहरों में लोगों ने रैलियां निकाली। ईरान में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। इन प्रदर्शनों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई। वीडियो में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थानीय अरबी भाषा में 'हम प्यासे हैं, हमें पानी दो'। ईरान में पिछले सप्ताह बिजली की कमी को लेकर भी कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे और देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयतोला अली खामनेई के खिलाफ नारेबाजी हुई थी। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से ईरान में सूखा पड़ रहा है मगर इस वर्ष स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। ईरान सरकार ने पावरकट के लिए जबरदस्त सूखे और बिजली की भारी मांग को जिम्मेदार बताया है।

Comments


Upcoming News