नई दिल्ली,। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को इस साल उनके जन्मदिन पर कुछ महंगे गिफ्ट्स मिले होंगे, लेकिन उनके पति निक जोनास ने जो गिफ्ट उन्हें दिया उसके आगे सब फेल हैं। 18 जुलाई को अपने 39वें जन्मदिन क
मौके पर पति निक जोनस ने प्रियंका को रेड वाइन की एक महंगी बोतल तोहफे में दी। निक, जो अमेरिका में हैं, ने प्रियंका चोपड़ा को 1982 का एक चेटो माउटन रोथ्सचाइल्ड भेजा। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टेरीज में एक बोतल की फोटो शेयर की है। फोटो में एक मेज पर एक बड़ा शराब का गिलास भी दिखाया गया है, जिसे सफेद फूलों, मोमबत्तियों और छोटे खिलौने वाली शराब की बोतलों से सजाया गया है। फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "(love) You @nickjonas।" इस एक बोतल की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। एक बोतल शराब की एवज में आप भारत में एक अच्छी बाइक खरीद सकते हैं। यह ड्रिंकएंडको डॉट कॉम के अनुसार ये रेड वाइन 1982 की चेटो माउटन रोथ्सचाइल्ड एक दुर्लभ शराब है जो 750 मिलीलीटर की बोतल के लिए लगभग 131,375 रुपये में बिकती है। प्रियंका के बर्थडे के इस खास दिन पर एक्ट्रेस के पति निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के लिए एक प्यारा से पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने प्रियंका के लिए अपना प्यार जगजाहिर किया। निक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्रियंका के जन्मदिन पर देर शाम किए गए इस पोस्ट में एक्ट्रेस के दो रूप नजर आ रहे हैं। निक ने प्रियंका की दो फोटो शेयर की हैं एक फोटो उनकी हाल ही की है जिसमें पीच रंग की साड़ी में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं दूसरी फोटो उनके बचपन के दिनों की है जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए निक ने लिखा, 'जन्मदिन बहुत मुबारक हो मेरे प्यार। आप दुनिया की सारी खुशियां डिजर्व करती हैं। आज और हर दिन। लव यू’।
Comments