विक्की कौशलने दी गारंटी ‘100 प्रतिशत डिलीट हो जाएगा’ ये वीडियो, ऋतिक रोशन और दीपिका पदुकोण ने किया रिएक्ट

Khoji NCR
2021-07-19 09:02:30

नई दिल्ली, । अभिनेता विक्की कौशल मसान, उरी, संजू जैसी फिल्मों अपनी शानदार एक्टिंग और फिटनेस के चलते चर्चा में रहते हैं। अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करत

रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक सॉन्ग पर मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अभिनेता अपने बालों को सही कर रहे हैं। इसके बाद वो अपनी हुडी की कैप पहन कर एक अंग्रेजी सॉन्ग पर लिपसिंग कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘फील्ट क्यूट बाद में 100 प्रतिशत डिलीट हो जाएगी। बहुत जोर से एक्टिंग आ रही थी।’ अभिनेता की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अबतक 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने वीडियो पर इमोजी कमेंट की हैं। साथ ही उनके भाई सनी कौशल ने लिखा, ‘क्या शानदार लिप मूवमेंट कंप्यूटर ग्राफिक्स है यार..... वाह।’ ऋतिक रोशन, अयुष्मान खुराना ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है। वहीं उन्होंने रविवार को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने हाथों में खुद की बनाई पेंटिंग पकड़े नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्टर एक पेंटिंग दिखा रहे हैं, जिसमें भगवान श्री गणेश का स्वरूप बना हुआ है। फोटो में अभिनेता व्हाइट टी-शर्ट और डार्क सनग्लाज लगाए मुस्कुराते हुए गणपति बप्पा की पेंटिंग के साथ पोज दे रहे हैं। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सैमबहादुर' में मानेकशॉ का लीड किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म ‘शहीद उधम सिंह’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही विक्की आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में महाभारत के यौद्धा अश्वत्थामा के किरदार में निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान नजर आने वाली हैं।

Comments


Upcoming News