IPL 2021 Auction के कारण रणजी ट्रॉफी से पहले हो सकती है मुश्ताक अली ट्रॉफी

Khoji NCR
2020-11-16 06:11:23

नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आइपीएल (IPL 2021) के अगले सत्र के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण संशोधित घरेलू सत्र की शुरुआत जनवरी में सैयद म

श्ताक अली ट्रॉफी से कर सकता है। पता चला है कि बीसीसीआइ पहले ही कुछ राज्य संघों को संकेत दे चुका है जहां कई मैदान और पांच सितारा होटल हैं, जिससे कि कम से कम तीन टीमों के लिए कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सके। एक राज्य इकाई के अधिकारी ने बताया कि हां इस साल की आइपीएल की नीलामी कम से कम दो या तीन टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिनके पास काफी अच्छे भारतीय खिलाड़ी नहीं है। इसीलिए यह तार्किक है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन रणजी ट्रॉफी से पहले हो।10 राज्य इकाइयों से संपर्क करेगा बीसीसीआइ अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआइ ऐसे राज्य संघों पर गौर कर रहा है जहां कम से कम तीन मैदान हैं और पांच सितारा होटल की सुविधाएं भी करीब हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 राज्य इकाइयों से संपर्क किया जाएगा और पूछा जाएगा कि क्या वह सुरक्षित माहौल तैयार कर सकते हैं।बंगाल हो सकता संभावित मेजबानों में एक बीसीसीआइ का मानना है कि अगर 10 में से छह इकाइयां भी सकारात्मक जवाब देती हैं तो फिर मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन दो हफ्ते की विंडो के दौरान हो सकता है और इसके बाद रणजी ट्रॉफी शुरू होगी। बंगाल क्रिकेट संघ इस राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के संभावित मेजबानों में से एक हो सकता है क्योंकि यहां ईडन गार्डेस, साल्ट लेक और कल्याणी के रूप में तीन स्टेडियम मौजूद हैं। बता दें कि कैब छह क्लबों की टी-20 लीग आयोजित कराने वाला है। इस पर सभी की नजरें होंगी। इससे पता चलेगा कि राज्य इकाई बायो बबल बनाने में सक्षम है या नहीं।

Comments


Upcoming News