पर्यावरण सुद्धि के लिए पौधरोपण जरूरी दीपांशु यादव

Khoji NCR
2021-07-18 11:16:28

सोहना अशोक गर्ग गुड़गांव के युवाओं ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने सुध हवा लेने के लिए सड़क के किनारे पौधारोपण का काम किया जिसमें दीपांशु, तनु , तुषार , इशिता ,हिमांशु , हिमांशु भारद्वाज, युवा कोरोना

योद्धा निर्भय बेदी,ओजस, हार्दिक, प्रिया वॉकिंग टुगेदर ग्रुप ऑफ़ लीगल एड सोसाइटी, द नार्थकैप यूनिवर्सिटी,भगवती देवी, मीनाक्षी, मुस्कान, नैतिक सभी ने मिलकर एक हजार पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कोरोना योद्धा के नाम से विख्यात रोहताश बेदी ने बच्चों के साथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई कर उनकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया। बेदी ने बच्चों को बताया कि कोरोना ने हमें एहसास कराया कि एक पेड़ की हमारे जीवन मे कितनी आवश्यकता है, बड़े से बड़ा व्यक्ति ऑक्सीजन के लिए तरस रहा था यदि पहले से लोग पर्यावरण पर ध्यान देते तो आज ये नोबत नही आती, कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली बेटीयां इशिता, प्रिया व मुस्कान ने सामूहिक रूप में कहा एक पेड़ का हमारे जीवन में जीवन मरण का साथ है पैदा होने पर पालने से लेकर मरते वक़्त अर्थी तक हमे लकड़ी की जरूरत पड़ती हैं फिर भी न जाने इंसान सिर्फ पेड़ काटने तक कि सोचता है पर लगाने की नही सोचता। सभी बच्चों ने आज प्रण लिया कि ज्यादा भी नही तो कम से कम हम अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की कोशिश जरूर करेंगे।

Comments


Upcoming News