इंदौर पहुंचा विश्‍वास न्‍यूज, इंदौरवासी फिर कहेंगे वैक्‍सीन के लिए हां

Khoji NCR
2021-07-18 10:20:04

इंदौर, विश्‍वास न्‍यूज का 'सच के साथी, वैक्‍सीन के लिए हां' मीडिया साक्षरता कार्यक्रम यूपी, बिहार और झारखंड होते हुए अब एक फिर मध्‍य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंच गया है। इससे पहले भी एक

ऐसा ही जागरूकता वेबिनार यहां हो चुका है। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज के इस अभियान का मकसद लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करना और उनका भ्रम दूर करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार (19 जुलाई) को 'सच के साथी, वैक्‍सीन के लिए हां' मीडिया साक्षरता कार्यक्रम के तहत इंदौर के नागरिकों के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। भ्रांतियों और अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे वेबिनार में विश्वास न्यूज के प्रशिक्षित फैक्ट चेकर्स के साथ वैक्‍सीनेशन अभियान से जुड़े विशेषज्ञ, कोरोना टीके को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों और अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। वेबिनार में वैक्‍सीन के बारे में विस्‍तार से बताते हुए फेक न्यूज की पहचान के तरीकों और इसके लिए ऑनलाइन उपलब्ध टूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस वेबिनार में विश्वास न्यूज के फैक्ट चेकर्स के साथ एमजीए मेडिकल कालेज के श्वसनतंत्र विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉक्‍टर सलिल भार्गव, पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवसिर्टी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्‍टर निशांत वर्मा गेस्ट पैनल के रूप में शामिल होंगे। 12 शहरों के लिए 'सच के साथी-वैक्‍सीन के लिए हां' कार्यक्रम आइएफसीएन वैक्सीन ग्रांट प्रोग्राम के तहत विश्‍वास न्‍यूज देश के 12 शहरों के लिए 'सच के साथी-वैक्‍सीन के लिए हां' कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, पटना, मुजफ्फरपुर, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल और आगरा के नागरिकों के लिए ऐसे ही वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News